Delhi Air Pollution: दिल्ली को जहरीली हवा से मिली राहत, AQI पहुंचा 300 ...

Delhi Air Pollution: दिल्ली में बुधवार को एक्यूआई 300 दर्ज किया गया. वहीं कुछ ईलाकों में 220 से 280 के बीच दर्ज किया गया. पंजाबी बाग में 293, आरके पुरम में 276 और आईटीओ में 290 रहा. मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में प्रदूषण कम हो जाएगा.

Ayushi Chauhan
Edited By: Ayushi Chauhan

Delhi Air Pollution: देश की राजधानी दिल्ली में प्रदूषण में सुधार देखने को मिला है. बुधवार को एक्यूआई में गिरावट आई है. काफी समय से दिल्ली को लोग प्रदूषण को झेल रहे थे. जिससे उनकी हेल्थ पर काफी असर देखने को मिला. लोगों को सांस की दिक्कत जैसी कई सारी बीमारियों का सामना करना पड़ रहा था. जिसको बाद अब जाकर दिल्ली का एक्यूआई कम हुआ है. दिल्ली के कई इलाकों में 220 से 280 के बीच एक्यूआई दर्ज किया गया है.

कई इलाकों में गिरा AQI

दिल्ली में 2 महीने से प्रदूषण लगातार देखने को मिला. कई इलाकों में एक्यूआइ 350 से ऊपर दर्ज किया गया है. जिसके बाद अब तेज हवा चलने के कारण दिल्ली का प्रदूषण कम हुआ है. मंगलवार को हवा की रफ्तार 12 से 14 किलोमीटर प्रतिघंटा तक रही. जिसके बाद  प्रदूषण कम हुआ है.  मंगलवार सुबह दिल्ली का AQI जहां 295 था, वहीं शाम को 286 दर्ज किया गया और आज यानी बुधवार को AQI 300 दर्ज किया गया. कई इलाके ऐसे हैं, जहां AQI में भारी गिरावट आई है

बुधवार को दिल्ली के सिर्फ पांच इलाकों में प्रदूषण का स्तर कम पाया गया. सबसे कम AQI IGI एयरपोर्ट पर दर्ज किया गया, जहां AQI लेवल 234 दर्ज किया गया.हीं सबसे ज्यादा एक्यूआई पंजाबी बाग का दर्ज किया गया. यहां का  एक्यूआई 294 दर्ज किया गया है. 

दिल्ली एनसीआर के शहरों का AQI

1- गुरुग्राम - 186

2- ग्रेटर नोएडा - 211

3- फरीदाबाद- 206

4- गाजियाबाद - 204

5- नोएडा - 206

calender
20 December 2023, 08:52 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो