आज यूपी-महाराष्ट्र समेत 6 राज्यों में भारी बारिश, गुजरात में 8 की मौत, येलो अलर्ट जारी

Weather Update: देश के कई राज्य यूपी, दिल्ली, मध्य प्रदेश में कुछ दिनों से भारी उमस थी जिससे लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था. मौसम विभाग के अनुसार आज के दिन दिल्ली और यूपी, महाराष्ट्र समेत कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. मौसम विभाग ने बृहस्पतिवार के लिए बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है. इस दौरान आसमान में हल्के बादल छाए रहेंगे. साथ ही हल्की से मध्यम स्तर की बारिश हो सकती है.

calender

Weather Update: देशभर में बारिश के चलते मैदान से लेकर पहाड़ तक मानसूनी बारिश हो रही है. मानसूनी बारिश ने पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड से लेकर गुजरात, महाराष्ट्र और तमिलनाडु में तबाही मचाई है. तो दूसरी ओर दिल्ली में लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिलेगी. कल राजधानी में लोगों की सुबह झमाझम बारिश के साथ हुई, इससे मौसम सुहावना हो गया है. कई इलाकों में तेज बारिश तो कुछ इलाकों में हल्की से मध्यम स्तर की बारिश दर्ज की गई.

गुजरात में 8 की मौत

देश में कहीं भारी बारिश तो कहीं गर्मी-उमस हो रही है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने गुरुवार 25 जुलाई को 6 राज्यों में बहुत भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. वहीं, गुजरात के वडोदरा, सूरत, भरूच और आणंद जिलों में बुधवार को भारी बारिश हुई. इसके चलते 8 लोगों की मौत हो गई. 826 लोगों को सुरक्षित जगहों पर शिफ्ट करना पड़ा, स्कूलों-कॉलेजों की छुट्टी कर दी गई. कुछ जगहों पर ट्रेन सर्विस भी बाधित हुई.

यूपी में आज होगी झमाझम बारिश

यूपी में गर्मी और उमस से जूझ रहा है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के उलट बीते कई दिनों से ठीक ढंग से बारिश नहीं हुई हैय अब एक बार फिर बारिश से जुड़ी अच्छी खबर आ रही है.आज के दिन कई जिलों के उमस भरी गर्मी से राहत मिलेगी. इसमें प्रदेश के दक्षिणी इलाके प्रयागराज, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, कौशांबी, चित्रकूट आदि में अच्छी बारिश के आसार हैं.  

महोबा, झांसी, ललितपुर और आसपास के इलाकों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है.  वहीं, बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस आगरा, फिरोजाबाद, इटावा, औरैया, जालौन, हमीरपुर आदि इलाकों में मध्यम से भारी बारिश की संभावना है.

दिल्ली में बारिश की एंट्री

दिल्ली एनसीआर में सावन आते ही भारी बारिश होने का अलर्ट जारी हो गया है. मंगलवार को भी दिल्ली व आस-पास के कुछ इलाकों में झमाझम बारिश हुई, जबकि कुछ इलाकों में बादल छाए रहे और ठंडी हवाएं चलीं. वहीं, बंगाल की खाड़ी में बना निम्न दबाव कुछ राज्यों के लिए खतरनाक साबित हो रहा है, इनमें गुजरात और महाराष्ट्र शामिल हैं.

लोधी रोड में 33 डिग्री सेल्सियस पहुंचा पारा

मौसम विभाग के मुताबिक लोधी रोड इलाका सर्वाधिक गर्म रहा. यहां अधिकतम 33.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया। वहीं, रिज में 33.6, आया नगर में 32.8 व पालम में 32.5 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया. सबसे कम न्यूनतम तापमान रिज में 20.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

इन राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी

मौसम विभाग ने जिन राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. जिसमें हरियाणा, पंजाब, हिमाचल, दिल्ली, राजस्थान, गुजरात, मध्य महाराष्ट्र, गोवा, मध्य प्रदेश, ओडिशा व छत्तीसगढ़ शामिल हैं. इसके साथ ही हिमाचल, उत्तराखंड, यूपी और राजस्थान में 26 जुलाई तक भारी बारिश की संभावना जताई गई है. आज के दिन यूपी, दिल्ली समेत कई जगहों पर बारिश का येलो अलर्ट जारी कर दिया गया है. 

First Updated : Thursday, 25 July 2024