'BJP ने चुनाव बाद झुग्गियों को तोड़ने का बनाया प्लान', केजरीवाल का बड़ा दावा; हलचल तेज
Delhi Assembly Election 2025: अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली की झुग्गियों से प्रेस कॉन्फ्रेंस की. उन्होंने गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी को चेतावनी दी. केजरीवाल ने कहा कि अगर मोदी सरकार सभी झुग्गी वालों को फिर से बसा दे तो वो चुनाव नहीं लड़ेंगे. अगर ऐसा नहीं हुआ तो केजरीवाल चुनाव लड़ेंगे और झुग्गी वालों को फिर से बसाने के लिए उनके साथ खड़े रहेंगे.
Kejriwal Bjp Claims: देशभर में बढ़ते राजनीतिक तनाव के बीच आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा है कि बीजेपी ने चुनाव के बाद झुग्गियों को तोड़ने की योजना बनाई है. उन्होंने यह बयान रविवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान दिया.
दिल्ली की एक झुग्गी-बस्ती से @ArvindKejriwal जी की महत्वपूर्ण प्रेस कांफ्रेंस। एक बहुत बड़ी घोषणा। LIVE https://t.co/mdy2LD9ibx
— AAP (@AamAadmiParty) January 12, 2025
अमित शाह पर पलटवार
आपको बता दें कि अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को अमित शाह द्वारा झुग्गीवालों को लेकर दिए गए बयान पर पलटवार किया. उन्होंने कहा, ''बीजेपी को झुग्गीवालों से नहीं, उनकी जमीन से प्यार है. अमित शाह ने कल झूठ बोला था कि हमारी सरकार ने झुग्गीवालों के लिए कुछ नहीं किया. जबकि सच्चाई यह है कि बीजेपी चुनाव के बाद झुग्गियां तोड़ने की योजना बना रही है.''
'बीजेपी को जमीन से प्यार'
वहीं केजरीवाल ने आगे कहा, ''बीजेपी को झुग्गीवालों की ज़मीन चाहिए, जिसे वह बिल्डरों को सौंपना चाहती है. चुनाव के दौरान बीजेपी झुग्गीवालों का वोट लेने के लिए उनके बीच जा रही है, लेकिन चुनाव के बाद उनकी झुग्गियां तोड़ देगी.''
'11 साल में सिर्फ 4700 मकान बनाए'
केजरीवाल ने दावा किया, ''बीजेपी सरकार ने पिछले 11 सालों में सिर्फ 4700 मकान बनाए हैं. इस गति से चार लाख झुग्गीवासियों को घर देने में 1000 साल लग जाएंगे. ये चुनाव के बाद झुग्गियां तोड़कर लोगों को बेघर कर देंगे.''
एलजी पर भी निशाना
इसके अलावा आपको बता दें कि केजरीवाल ने उपराज्यपाल (LG) पर भी आरोप लगाते हुए कहा, ''27 दिसंबर को एलजी ने झुग्गी क्षेत्र का लैंड यूज बदल दिया है. 8 फरवरी को जैसे ही चुनाव खत्म होंगे, ये लोग झुग्गियां तोड़ देंगे. पहले भी 2015 में इन्होंने झुग्गियां तोड़ने की कोशिश की थी, लेकिन मैंने इसे रुकवाया था.''
हालांकि, अरविंद केजरीवाल ने अपने बयान के अंत में कहा कि आम आदमी पार्टी झुग्गीवासियों के हितों के लिए काम कर रही है और उनकी सरकार ने हमेशा झुग्गीवालों के अधिकारों की रक्षा की है. उन्होंने जनता से अपील की कि वे सच और झूठ के बीच का अंतर समझें.