देश में 99 करोड़ मतदाता, जल्द होगा 100 करोड़ वोटर्स का आंकड़ा पार- चुनाव आयोग
दिल्ली में 70 विधानसभा सीटें हैं. इस बार 1.55 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. आम आदमी पार्टी ने अपने सभी उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है. वहीं, बीजेपी ने भी 29 प्रत्याशियों की घोषणा कर चुकी है.
Delhi Assembly Elections: दिल्ली विधानसभा चुनाव लेकर चुनाव आयोग राजीव कुमार प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे हैं. थोड़ी देर में चुनावों की तारीखों का ऐलान किया जाएगा. मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि 2024 दुनिाय में चुनावी साल था. देश में 99 करोड़ वोटर्स हैं. बहुत जल्द 100 करोड़ वोटर्स का आंकड़ा पार करेंगे. उन्होंने बताया कि देश में 48 करोड़ महिला वोटर्स हैं. कुमार ने कहा कि चुनाव आयोग पर कई सवाल उठाए गए हैं.
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि ईवीएम से छेड़छाड़ की बात में दम नहीं है. कोर्ट ने माना है कि ईवीएम हैक नहीं हो सकती. लेकिन ईवीएम पर शक जताने की कोशिश की गई. चुनाव से सात-आठ दिन पहले ईवीएम तैयार हो जाती है. एजेंट के सामने ईवीएम सील होती है. मतदान के बाद ईवीएम सील की जाती है. ईवीएम में अवैध वोट की संभावना नहीं है. ईवीएम की प्रक्रिया पूरी तरह से पारदर्शी है.
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने वोटर लिस्ट में गलत एंट्री के आरोपों पर कहा कि आरोपों को सुनकर दुख हता है. कहा गया कि ये ईवीएम इलेक्शन है. वोटर लिस्ट में नाम काटने की शिकायत की गई है. धीमी मतगणना के आरोप लगाए गए हैं. चुनाव आयोग पर कई सवाल उठाए गए हैं. सवालों का जवाब देना हमारी जिम्मेदारी है. पारदर्शिता हमारी प्राथमिकता है.
ईवीएम पर और क्या बोले राजीव कुमार?
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि EVM को लेकर अफवाह फैलाई गईं. बिना आधार के कई आरोप लगाए गए. उन्होंने कहा कि EVM की बैटरी को सबके सामने सील करते हैं. चुनाव से 7-8 दिन पहले EVM को कमीशन करते हैं. फिर भी चुनाव आते ही आरोप लगने शुरू हो जाते हैं.
राजीव कुमार ने कहा कि किसको कितने वोट पड़े, ये जानकारी पोलिंग एजेंट को होती है. सबके पोलिंग एजेंट, पोलिंग स्टेशन के अंदर रहते हैं. सुप्रीम कोर्ट ने भी कहा कि EVM हैक नहीं हो सकता. राजीव कुमार ने कहा कि ईवीएम में अवैध वोट पड़ ही नहीं सकते। VVPAT से मिलान पर एक भी वोट की गड़बड़ी नहीं मिली. उन्होंने कहा कि EVM पूरी तरह फुल प्रूफ है। गिनती से पहले ईवीएम की सील चेक होती है.