कल आएंगे दिल्ली विधानसभा के चुनावी नतीजे, कब और कहां देख सकेंगे रिजल्ट, जानें यहां

दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों पर 5 फरवरी को 60.44 फीसदी मतदान हुआ है. इसमें 699 उम्मीदवारों की किस्तम ईवीएम में कैद है. वोटिंग वाले दिन दिल्ली पुलिस के 42 हजार कर्मचारी, केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल की 220 कंपनियां और उत्तर प्रदेश, राजस्थान और राजधानी दिल्ली के 19 हजार के करीब होमगार्ड तैनात थे.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

दिल्‍ली विधानसभा चुनाव के नतीजे सामने आने में अब 24 घंटे से भी कम समय रह गया है. शनिवार सुबह 7 बजे से मतगणना शुरू होगी और 9 बजे के बाद रुझान आना शुरू हो जाएंगे. सभी विधानसभाओं की ईवीएम मशीनें अलग-अलग स्ट्रांग रूम में रखी गई हैं, जिन्‍हें ट्रिपल लेयर की सिक्‍योरिटी दी गई है. इन ईवीएम मशीनों की 24 घंटे सीसीटीवी से निगरानी की जा रही है. यहां ऐसी सुरक्षा होती है कि कोई परिंदा भी पर नहीं मार सकता है.

699 उम्मीदवारों की किस्मत का हुआ फैसला 

बता दें कि दिल्ली में विधानसभा चुनाव के लिए 5 फरवरी को मतदान हुआ था, जिसमें 70 सीटों पर 60.44 फीसदी मतदान हुआ है. दिल्ली में कुल 1 करोड़ 55 लाख 37 हजार 634 वोटर्स थे. वहीं, 699 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला प्रदेश में बनाए गए 13 हजार 766 पोलिंग स्टेशन पर हुआ. वोटिंग वाले दिन दिल्ली पुलिस के 42 हजार कर्मचारी, केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल की 220 कंपनियां और उत्तर प्रदेश, राजस्थान और राजधानी दिल्ली के 19 हजार के करीब होमगार्ड तैनात थे. इस चुनाव में हिस्सा लेने वाले कुल मतदाताओं में 83 लाख 76 हजार के करीब पुरुष थे. 72 लाख 36 के आसपास महिला और 1 हजार 267 थर्ड-जेंडर के वोटर्स थे.

दिल्‍ली में कितने बजे से काउंटिंग

चुनाव आयोग की टीम सुबह 7 बजे से वोटों की गिनती शुरू करेगी. सबसे पहले पोस्‍टल बैलेट की गिनती होगी, उसके बाद ईवीएम खोली जाएंगी. कई राउंड की काउंटिंग के बाद ऐसी उम्‍मीद है कि शाम 6 बजे तक चुनाव के परिणाम सामने आ जाएंगे. दिल्‍ली विधानसभा चुनाव के नतीजे चुनाव आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट https://www.eci.gov.in पर देखा जा सकता है. 

सबसे अधिक और सबसे कम कहां पड़े वोट?

उत्तर पूर्वी दिल्ली में सबसे अधिक वोट पड़े. यहां 66.25 फीसदी मतदाताओं ने अपने वोटिग अधिकार का इस्तेमाल किया. वहीं, सबसे कम वोट दक्षिण पूर्वी दिल्ली में पड़े. यहां महज 56.31 फीसदी जनता ही वोट देने के लिए अपने घरों से बाहर निकली. अब परिणाम का सभी को इंतजार है. सभी को इंतजार बस इस सवाल का जवाब जानने में है कि क्या अरविंद केजरीवाल लगातार तीसरी बार सरकार बनाएंगे या फिर भारतीय जनता पार्टी 27 साल के वनवास के बाद वापसी करेगी.

CAPF से लेकर राज्य सशस्त्र पुलिस... ट्रिपल लेयर सिक्‍योरिटी 

ईवीएम को दी गई सुरक्षा को लेकर दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) आर. एलिस वाज ने बताया, 'प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के लिए बनाए गए इन स्‍ट्रॉन्‍ग रूम की भारत निर्वाचन आयोग के प्रोटोकॉल के तहत कड़े सुरक्षा उपायों के साथ सुरक्षा की जा रही है. ट्रिपल लेयर सिक्‍योरिटी के साथ इन स्ट्रॉन्‍ग रूम की सबसे भीतरी घेरे पर केंद्रीय सशस्त्र अर्धसैनिक बल (सीएपीएफ) द्वारा कड़ी सुरक्षा की जा रही है, जबकि बाहरी घेरे में राज्य सशस्त्र पुलिस तैनात है.

calender
07 February 2025, 04:04 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो