Kejriwal Rahul Rally: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के मद्देनजर नेताओं के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है. हाल ही में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सीलमपुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर तीखा हमला बोला. इसके जवाब में केजरीवाल ने भी पलटवार करते हुए सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रिया दी.
राहुल गांधी का हमला
आपको बता दें कि सीलमपुर की जनसभा में राहुल गांधी ने कहा, ''क्या आपको शीला दीक्षित के कार्यकाल वाली दिल्ली याद है? अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली को पेरिस बनाने का वादा किया था. अब दिल्ली में प्रदूषण इतना बढ़ गया है कि सांस लेना मुश्किल हो गया है. कैंसर और बीमारियों के मामले बढ़ते जा रहे हैं. क्या यही है दिल्ली को साफ करने का दावा?''
वहीं राहुल गांधी ने आगे आरोप लगाया कि अरविंद केजरीवाल ने भ्रष्टाचार खत्म करने की बात कही थी, लेकिन आज दिल्ली में भ्रष्टाचार चरम पर है. उन्होंने केजरीवाल की तुलना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से करते हुए कहा, ''केजरीवाल भी मोदी जी की तरह प्रचार करते हैं और झूठे वादे करके लोगों को भ्रमित करते हैं. दोनों में कोई फर्क नहीं है.''
अरविंद केजरीवाल का पलटवार
बताते चले कि राहुल गांधी के आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए अरविंद केजरीवाल ने सोशल मीडिया पर लिखा, ''आज राहुल गांधी जी दिल्ली आए. उन्होंने मुझे बहुत गालियां दीं. लेकिन मैं उनके बयानों पर कोई टिप्पणी नहीं करूंगा. उनकी लड़ाई कांग्रेस बचाने की है, मेरी लड़ाई देश बचाने की है.''
दिल्ली चुनाव 2025 का सियासी माहौल
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए सभी राजनीतिक दल अपनी रणनीति बना रहे हैं. आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच बयानबाजी से साफ है कि इस बार मुकाबला काफी दिलचस्प होने वाला है. वहीं दिल्ली में 5 फरवरी को सभी 70 सीटों के लिए मतदान होगा और 8 फरवरी को चुनाव परिणाम घोषित किए जाएंगे.
बहरहाल, दिल्ली चुनाव 2025 में राजनीतिक बयानबाजी और आरोप-प्रत्यारोप का दौर तेज हो गया है. अरविंद केजरीवाल और राहुल गांधी के बीच यह जुबानी जंग आने वाले दिनों में और तेज होने की संभावना है. First Updated : Tuesday, 14 January 2025