Delhi Assembly Elections 2025: युवाओं को हर महीने मिलेंगे 8500 रुपये, कांग्रेस ने किया तीसरी गारंटी का ऐलान
Delhi Assembly Elections 2025: कांग्रेस ने दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर अपनी तीसरी गारंटी का ऐलान कर दिया है. कांग्रेस ने अपनी इस गारंटी को युवा उड़ान योजना का नाम दिया है, जिसके तहत युवाओं को हर महीने 8500 रुपये मिलेंगे
Delhi Assembly Elections 2025: कांग्रेस ने आज अपनी तीसरी गारंटी की घोषणा कर दी है. यह घोषणा युवाओं के लिए है. इसका नाम 'युवा उड़ान योजना' है. कांग्रेस ने घोषणा की है कि वह सरकार बनने पर बेरोजगार युवाओं को एप्रेंटेसशिप के तौर पर 8500 रुपये प्रति महीने देगी. इसकी घोषणा राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम और कांग्रेस नेता सचिन पायलट (Sachin Pilot) ने राजधानी दिल्ली में की.
इससे पहले कांग्रेस ने महिलाओं के सम्मान राशि का ऐलान किया था, जिसमें सरकार बनने के बाद प्यारी दीदी योजना के अंतर्गत महिलाओं को हर महीने 2500 रुपये देने की घोषणा की थी. इस योजना का ऐलान कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार ने पिछले हफ्ते किया था.
मुफ्त इलाज की गारंटी
कांग्रेस ने अपनी दूसरी गारंटी की घोषणा की थी जिसमें मुफ्त इलाज की बात शामिल थी. इसकी घोषणा दिल्ली में राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने किया था. इस गारंटी का नाम जीवन रक्षा योजना दिया गया है. इसके तहत सभी नागरिकों को 25 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज देने का वादा किया गया है. कांग्रेस ने कहा था कि हमारी मंशा दिल्लीवालों की सुरक्षा है.
घर-घर जाकर प्रचार कर रहे संदीप दीक्षित
उधर, कांग्रेस ने प्रत्याशियों की घोषणा के साथ ही अपने चुनावी कैम्पेन को तेज कर दिया है. नई दिल्ली सीट से अरविंद केजरीवाल के खिलाफ चुनाव लड़ रहे संदीप दीक्षित घर-घर जाकर प्रचार कर रहे हैं. कांग्रेस 10 वर्षों से ज्यादा समय से दिल्ली की सत्ता से बाहर है.
5 फरवरी को होगी वोटिंग
70 विधानसभा सीटों पर एक चरण में 5 फरवरी को मतदान होगा, जबकि 8 फरवरी को नतीजे आएंगे. सत्तारूढ़ AAP ने 2015 और 2020 के चुनावों में क्रमशः 67 और 62 सीटों के साथ जीत हासिल की और राजधानी में हैट्रिक बनाने का लक्ष्य रखा है.