Delhi Assembly Elections: दिल्ली में 5 फरवरी को होंगे चुनाव, 8 को आएंगे नतीजे, जानें कब से शुरू होंगे नामांकन
Delhi Assembly Elections: चुनाव आयोग ने दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है. दिल्ली में 5 फरवरी को विधानसभा चुनाव के लिए वोट डाले जाएंगे. 8 फरवरी को चुनावों के परिणाम घोषित किए जाएंगे.
Delhi Assembly Elections: चुनाव आयोग ने दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है. दिल्ली में 5 फरवरी को विधानसभा चुनाव के लिए वोट डाले जाएंगे. 8 फरवरी को चुनावों के परिणाम घोषित किए जाएंगे. मुख्य चुनाव आयुक्त ने बताया कि 10 जनवरी से दिल्ली में नामांकन शुरू होगा. मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि 85 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्ग घर से वोट डाल सकते हैं. उन्होंने कहा कि दिल्ली में पोलिंग स्टेशन को सुंदर बनाने का काम करेंगे.
बता दें कि दिल्ली में इस बार कुल 1 करोड़ 55 लाख 24 हजार 858 वोटर हैं. चुनाव आयोग के मुताबिक, दिल्ली के चुनाव में इस बार कुल 1.55 करोड़ से ज्यादा वोटर्स होंगे. इनमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 83,49,645 जबकि महिला वोटर्स की संख्या 71,73,952 है. वहीं, थर्ड जेंडर की संख्या 1,261 है.
हम जरूर जीतेंगे- अरविंद केजरीवाल
तारीखों के ऐलान के बाद पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा, "चुनाव की तारीख़ का ऐलान हो चुका है. सभी कार्यकर्ता पूरी ताकत और जोश के साथ मैदान में उतरने के लिए तैयार हो जाएं. आपके जुनून के आगे इनके बड़े-बड़े तंत्र फेल हो जाते हैं. आप ही हमारी सबसे बड़ी ताक़त हैं. ये चुनाव काम की राजनीति और गाली-गलौज की राजनीति के बीच होगा. दिल्ली की जनता का विश्वास हमारी काम की राजनीति के साथ ही होगा. हम जरूर जीतेंगे."
आप ने किया सभी उम्मीदवारों का ऐलान
आम आदमी पार्टी ने अपने सभी उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है. वहीं, बीजेपी ने भी 29 प्रत्याशियों की घोषणा कर चुकी है. नई दिल्ली विधानसभा सीट से अरविंद केजरीवाल के खिलाफ पूर्व सांसद प्रवेश वर्मा को उतारकर बीजेपी ने बड़ा दांव चला है. कांग्रेस ने संदीप दीक्षित को उम्मीदवार बनाया है. परवेश वर्मा पूर्व CM साहिब सिंह वर्मा के बेटे हैं. साहिब सिंह वर्मा से 26 फरवरी 1996 से 12 अक्टूबर 1998 तक CM रहे हैं. संदीप दीक्षित पूर्व CM शीला दीक्षित के बेटे हैं. शीला दीक्षित 3 दिसंबर 1998 से 28 दिसंबर 2013 तक राजधानी की CM थीं. सीएम आतिशी के खिलाफ कालका जी से रमेश बिधूड़ी चुनाव लड़ेंगे.
2013 में पहली बार गैर बीजेपी-कांग्रेस की सरकार
आम आदमी पार्टी का गठन 2012 में हुआ और 2013 में दिल्ली में पहली बार विधानसभा चुनाव लड़ा. पहले चुनाव में आप को 29 सीटें मिलीं. कांग्रेस के साथ मिलकर सरकार बनाई और अरविंद केजरीवाल मुख्यमंत्री बने. हालांकि, 49 दिनों बाद केजरीवाल ने पद से इस्तीफा दे दिया. इसके बाद करीब डेढ़ साल तक दिल्ली में राष्ट्रपति शासन रहा. फिर 2015 में विधानसभा चुनाव हुए और आम आदमी पार्टी ने ऐतिहासिक बहुमत हासिल किया. 70 विधानसभा सीटों में से आप को 67 सीटों पर जीत मिली. अरविंद केजरीवाल दूसरी बार मुख्यमंत्री बने. इस दौरान केजरीवाल ने कई योजनाएं चलाईं. उन्होंने बिजली फ्री, महिलाओं के लिए बस फ्री जैसी स्कीम्स लागू कीं.
2020 में तीसरी बार बनीं आप की सरकार
2020 के विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी तीसरी बार चुनाव लड़ रही थी और करीब-करीब 2015 के प्रदर्शन को दोहराते हुए 62 सीटें जीतीं. अरविंद केजरीवाल तीसरी बार मुख्यमंत्री बने. इसके बाद दिल्ली शराब नीति में घोटाले के आरोप लगे. केजरीवाल 2024 में जेल भी गए. जेल में रहकर उन्होंने सरकार चलाई. सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिलने के बाद केजरीवाल ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया और आतिशी को सीएम बनाया.
किसकी बनेगी सरकार?
2013, 2015 और 2020 में जीत का स्वाद चख चुकी आम आदमी पार्टी को इस बार कांग्रेस और बीजेपी से कड़ी टक्कर मिल रही है. 2025 के विधानसभा चुनाव में किसकी सरकार बनेगी ये तो 8 फरवरी को तय होगा. लेकिन मुकाबला त्रिकोणीय हो गया है. बता दें कि चुनाव आयोग ने मंगलवार को दिल्ली विधानसभा चुनावों की तारीख का ऐलान किया है. दिल्ली में एक ही चरण में चुनाव कराए जाएंगे. 5 फरवरी को मतदान होगा और 8 फरवरी को चुनाव के परिणाम आएंगे.