दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष राम निवास गोयल का चुनावी राजनीति से सन्यास, केजरीवाल को चिट्ठी लिखकर बताई वजह

दिल्ली विधानसभा चुनाव करीब आते ही विधानसभा स्पीकर रामनिवास गोयल ने चुनावी राजनीति से सन्यास का ऐलान कर दिया है. अरविंद केजरीवाल को लिखी चिट्ठी में उन्होंने बढ़ती उम्र का हवाला दिया है. हालांकि, उन्होंने पार्टी के लिए काम करने के लिए कहा है.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

दिल्ली विधानसभा के अध्यक्ष और आम आदमी पार्टी के सीनियर नेता राम निवास गोयल ने चुनावी राजनीति से सन्यास का ऐलान किया है. उन्होंने इस संबंध में AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को एक चिट्ठी लिखी है. उन्होंने चिट्ठी में कहा है कि वह अब अपनी उम्र के कारण चुनावी राजनीति से दूर रहना चाहेंगे लेकिन पार्टी की सेवा करना जारी रखेंगे.

पत्र में खुद को चुनावी राजनीति से सन्यास लेने की कही बात कहते हुए उन्होंने पार्टी के सभी विधायकों द्वारा दिये सम्मान का आभार जताया. उन्होंने कहा कि वह अब अपनी उम्र के कारण चुनावी राजनीति से दूर रहना चाहते हैं, लेकिन पार्टी की सेवा करते रहेंगे.

पत्र में कही ये बात

केजरीवाल को लिखी चिट्ठी में राम निवास गोयल ने लिखा, 'मैं विनम्रतापूर्वक आपको अवगत कराना चाहता हूं कि पिछले 10 सालों से शहादरा विधानसभा के विधायक एवं विधानसभा अध्यक्ष के रूप में मैंने कुशलतापूर्वक अपना दायित्व निभाया है. आपने मुझे हमेश बहुत सम्मान दिया है जिसके लिए मैं सदा आपका आभारी रहूंगा. पार्टी और सभी विधायकों ने भी मुझे बहुत सम्मान दिया है, इसके लिए मैं सबका आभार प्रकट करता हूं'

पत्र में उन्होंने आगे लिखा, 'अपनी उम्र के कारणों से स्वयं को चुनावी राजनीति से अलग करना चाहता हूं. मैं आपको आश्वस्त करता हूं कि मैं आम आदमी पार्टी में रहकर तन-मन-धन से सेवा करता रहूंगा. आपके द्वारा जो भी दायित्व मुझे सौंपा जाएगा उसको निभाने का प्रयास करूंगा.'

calender
05 December 2024, 11:20 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो