दरिया बनी दिल्ली, 16 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट, कई स्कूल हुए बंद

Weather Update: देशभर में मानसून जमकर एक्टिव है. कहीं राहत तो कहीं आफत की बारिश हो रही है. भारतीय मौसम विभाग ने 16 राज्यों में बहुत भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. वहीं दूसरी ओर मौसम विभाग ने उत्तर पश्चिम और मध्य से लेकर पूर्वोत्तर और दक्षिण भारत के 20 राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों में अगले चार से पांच दिन अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश को लेकर रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.

JBT Desk
JBT Desk

Weather Update:  देशभर में बारिश के चलते मैदान से लेकर पहाड़ तक मानसूनी बारिश हो रही है. देश के मध्य, पश्चिमी और दक्षिणी समेत पूर्वोत्तर राज्यों में जमकर मानसून की बारिश हो रही है. भारी बारिश के दौरान बदरीनाथ हाईवे भूस्खलन के कारण बंद हो गया. नंदप्रयाग के पर्थाडीप और बाजपुर में करीब 10 घंटे तक वाहनों की आवाजाही रुकी रही. हाईवे के दोनों ओर करीब 1,200 श्रद्धालु और अन्य लोग फंसे रहे. 

मध्य प्रदेश में इस मानसून सीजन में अब तक 50 फीसदी बारिश हुई है। मौसम विभाग ने महाराष्ट्र में बहुत भारी बारिश समेत 16 राज्यों में गुरुवार को भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है.

दिल्ली एनसीआर 5 घंटे लगातार बारिश

दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद और अन्य इलाकों में झमाझम बारिश के बाद सड़कों पर पानी भर गया और कई जगह जाम लग गया. लगातार 5 घंटे बारिश होने की वजह से हर जगह पानी ही पानी भर गया जिससे कई घंटे तक जाम लगा रहा. ऑफिस वाले लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ गया. ये बारिश शाम करीब सात बजे से होने लगी थी. 

DELHI
DELHI SOCIAL MEDIA

भारी बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग ने पहली अगस्त को महाराष्ट्र में बहुत भारी बारिश और 16 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. महाराष्ट्र में 20 सेमी से ज्यादा बारिश का अनुमान जताया है. साथ ही जम्मू-कश्मीर, हिमाचल, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, ओडिशा, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, गोवा, तमिलनाडु, पुडुचेरी, केरल, कर्नाटक में भारी बारिश की संभावना है।वहीं, पूर्वी पूर्वी राजस्थान, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, झारखंड, असम, मेघालय, गुजरात में सामान्य (7 सेमी के आसपास) बारिश हो सकती है. पश्चिमी तट पर अगले पांच दिन भारी से बहुत तेज बारिश का अनुमान है.

उत्तर प्रदेश की ओर बढ़ी मानसून की ट्रफ लाइन

मौसम विशेषज्ञों ने बताया  कि, हवाओं की दिशाएं बदलने से अभी तक जो मानसून की ट्रफ लाइन मध्य प्रदेश में टिकी थी वह उत्तर प्रदेश की ओर खिसक रही है. ऐसे में गंगा के मैदानी क्षेत्र सहित पूरे उत्तर प्रदेश में बारिश की संभावना बढ़ गई है. तीन अगस्त तक उत्तर प्रदेश में बारिश की गतिविधियां बनी रहेगी और यह बारिश खंडवार होगी.

उत्तराखंड में झमाझम के आसार

पंजाब में भी मौजूदा मानसून के दौरान अब तक कई हिस्सों में पर्याप्त बारिश नहीं हुई है. इसके वजह से लोगों को उमस और भीषण गर्मी का सामना करना पड़ रहा है. हालांकि, मौसम विभाग ने आज और कल ऑरेंज और येलो अलर्ट भी जारी करते हुए बहुत तेज वर्षा का अनुमान व्यक्त किया है. उत्तराखंड में बुधवार से अगले दो दिनों में हल्की से भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. मौसम विभाग द्वारा उत्तराखंड के टिहरी, देहरादून, पौड़ी, चंपावत, नैनीताल, उधम सिंह नगर और हरिद्वार के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है. 

calender
01 August 2024, 06:46 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो