Delhi: सीएम केजरीवाल ने की पूर्व पीएम मनमोहन सिंह की तारीफ, कांग्रेस का जताया आभार

तबियत खराब होने पर भी व्हीलचेयर पर बैठकर पूर्व पीएम राज्यसभा पहुंचे थे. इसी के चलते दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने उनका आभार जताया.

Akshay Singh
Edited By: Akshay Singh

Delhi: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की जमकर तारीफ की. केजरीवाल ने इस दौरान राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे का आभार जताया. दिल्ली सेवा बिल पर समर्थन देने के लिए केजरीवाल ने पत्र लिखकर तीनों का आभार जताया. बताया जा रहा है कि उन्होंने राहुल और खड़गे को एक जैसा पत्र भेजा लेकिन मनमोहन सिंह को बड़ा पत्र भेजा जिसमें उनकी तारीफ भी की. 

बता दें कि तबियत खराब होने पर भी व्हीलचेयर पर बैठकर पूर्व पीएम राज्यसभा पहुंचे थे. उनकी उम्र 90 वर्ष हो चुकी है. केजरीवाल ने कहा कि मैं इस बात को रिकॉर्ड पर लाते हुए दिल से आपकी सराहना करता हूं कि राज्यसभा में अपनी दिल्ली की जनता के अधिकारों की बात की. उम्र और खराब स्वास्थ्य के बावजूद हमारी ओर से आपकी मौजूदगी, सभी बाधाओं के बावजूद भारत के लोकतंत्र और संघीय ढांचे को संरक्षित करने के लिए शांति, अनुग्रह और दृढ़ विश्वास की कहानी बताती है. राज्यसभा में आपकी मौजूदगी ने साफ संदेश दिया कि भारतीय लोकतंत्र को कमजोर करने के किसी भी प्रयास का विरोध पार्टी लाइन से ऊपर उठकर किया जाएगा. 

केजरीवाल ने मनमोहन की तारीफ करते हुए आगे कहा कि सिद्धातों के प्रति आपकी निष्ठा को दशकों तक याद रखा जाएगा. उन्होंने कहा कि आप संसदीय पीढी के लिए प्रेर्णा बनेंगे. केजरीवाल ने इस बिल को संविधान के खिलाफ बताया और कहा कि इस लड़ाई में हमें आपके समर्थन की उम्मीद रहेगी. 

बता दें कि सोमवार को राज्यसभा से दिल्ली सेवा बिल पास हो गया. विपक्ष ने इस  बिल को रोकने की पूरी कोशिश की लेकिन फिर केंद्र सरकार इसे पास कराने में सफल रही. कांग्रेस ने भी इस मसले पर आम आदमी पार्टी का पूरा साथ दिया था. कांग्रेस ने कोशिश की थी कि उसकी तरफ से 100 फीसदी उपस्थिति रहे. इसी के चलते पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह भी राज्यसभा में शामिल हुए थे. 

calender
09 August 2023, 05:23 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो