दिल्ली-एनसीआर में सर्दी का असर बढ़ने लगा है. सोमवार (16 दिसंबर) को दिल्ली में न्यूनतम तापमान 4.5 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया, जो सामान्य से 4.1 डिग्री कम था.
मौसम विभाग के अनुसार, शीतलहर की स्थिति जारी रहेगी और तापमान में और गिरावट हो सकती है. पूसा में तापमान 3.5 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया.
दिल्ली में दिन के समय आर्द्रता का स्तर 100 से 66 प्रतिशत के बीच बना रहा, जिससे सर्दी और अधिक महसूस हो रही है.
मंगलवार (17 दिसंबर) को अधिकतम तापमान 24 डिग्री और न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है.
दिल्ली का एक्यूआई (AQI) सोमवार को शाम 4 बजे 379 (बहुत खराब) दर्ज किया गया. प्रदूषण का स्तर काफी बढ़ गया है और अगले दो दिनों तक हवा की गुणवत्ता 'बहुत खराब' श्रेणी में रहने का अनुमान है.
प्रदूषण के बढ़ते स्तर के चलते ग्रैप 3 लागू किया गया है. इसके तहत, दिल्ली एनसीआर में 5वीं तक के स्कूल हाइब्रिड मोड में चलेंगे और बीएस-4 या पुराने मानकों वाले डीजल वाहनों पर प्रतिबंध लगाया गया है.