Security Breach in parliament: बीते दिन संसद की सुरक्षा में चूक के मामले पर चार आरोपियों को पटियाला हाउस कोर्ट ने सात दिनों की रिमांड पर भेज दिया है. ये चार आरोपी नीलम आजाद, अमोल शिंदे, सागर शर्मा और मनोरंजन डी है. दिल्ली पुलिल ने सभी आरोपियों की 15 दिन की रिमांड मांगी.
पुलिस वकीलों ने आगे कहा कि आरोपी ने पैम्फलेट ले रखा था जिसमें प्रधानमंत्री मोदी को लापता व्यक्ति घोषित किया गया था और कहा गया था कि जो व्यक्ति उन्हें ढूंढेगा उसे स्विस बैंक से पैसा दिया जाएगा. आरोपियों ने पीएम को घोषित अपराधी की तरह दिखाया.
संसद सुरक्षा उल्लंघन मामला पर दिल्ली पुलिस ने कहा कि यह एक सुनियोजित साजिश थी और भारत की संसद पर हमला था. पुलिस ने इन चार आरोपियों को कोर्ट में पेश किया था मनोरंजन, सागर, अमोल और नीलम.
अपडेट जारी है... First Updated : Thursday, 14 December 2023