Delhi Weather: आज सुबह-सुबह दिल्ली-एनसीआर में बूंदाबांदी देखने को मिला है. इस बीच मौसम विभाग ने मौसम को लेकर अपडेट दिया है. बारिश की वजह से ठंड में इजाफा हुआ है. मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि नए साल से पहले दिल्ली में अच्छी बारिश हो सकती है. इसके साथ ही तेज हवाएं चलने से तापमान और गिर सकता है. बारिश का असर सिर्फ दिल्ली तक ही नहीं रहा, बल्कि नोएडा और एनसीआर के अन्य इलाकों में भी बारिश दर्ज की गई.
मौसम विभाग के मुताबिक, 28 से 31 दिसंबर के बीच पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार, ओडिशा, असम, मेघालय और राजस्थान में सुबह के समय घना कोहरा छाया रहेगा. हिमाचल प्रदेश में भी 29 दिसंबर तक रात से सुबह तक घने कोहरे की संभावना है.
पश्चिमी विक्षोभ और नमी से भरी हवाओं के कारण पंजाब, हरियाणा समेत 10 राज्यों में शुक्रवार और शनिवार को भारी बारिश और ओलावृष्टि का अनुमान है. मौसम विभाग के अनुसार, शुक्रवार को पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, पश्चिमी यूपी, राजस्थान और गुजरात में बारिश व बिजली गिरने की संभावना. शुक्रवार और शनिवार को मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र और मराठवाड़ा में भारी बारिश और ओलावृष्टि के आसार है. इसके अलावा
हिमाचल प्रदेश, विदर्भ और पूर्वी मध्य प्रदेश में भी ओलावृष्टि का अलर्ट जारी किया गया है.
जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के कई हिस्सों में न्यूनतम तापमान शून्य से नीचे है. हिमाचल प्रदेश में यह दो से पांच डिग्री के बीच और उत्तर भारत के अन्य हिस्सों में पांच से 12 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया जा रहा है. मध्य और पूर्वी भारत के कुछ हिस्सों में तापमान 12 से 18 डिग्री के बीच है.
पंजाब, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख और आसपास के क्षेत्रों में शीतलहर का प्रभाव जारी है. मौसम विभाग ने यहां के लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है. घने कोहरे और ठंड के चलते विजिबिलिटी कम होगी और यात्रा में दिक्कत हो सकती है. बारिश और ओलावृष्टि से ठंड और बढ़ने की संभावना है। गर्म कपड़े पहने और सावधानी बरतें. First Updated : Friday, 27 December 2024