Delhi Politics: आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर तीखा हमला करते हुए दिल्ली में मतदाता सूची में हेराफेरी का आरोप लगाया है. उन्होंने इसे 'ऑपरेशन लोटस' करार दिया और दावा किया कि भाजपा आगामी विधानसभा चुनावों को प्रभावित करने के लिए ये साजिश रच रही है.
'भाजपा ने हार मान ली है' - केजरीवाल
आपको बता दें कि रविवार को आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में केजरीवाल ने कहा, ''भाजपा ने अपनी हार पहले ही स्वीकार कर ली है. उनके पास न तो मुख्यमंत्री पद का कोई चेहरा है, विजन और न ही कोई ठोस उम्मीदवार. इसलिए वे बेईमान तरीकों से चुनाव जीतने की कोशिश कर रहे हैं.''
नई दिल्ली क्षेत्र में 'ऑपरेशन लोटस' सक्रिय
वहीं आपको बता दें कि केजरीवाल ने बताया कि 'उनके नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र में 15 दिसंबर से 'ऑपरेशन लोटस' चालू है.' आगे उन्होंने कहा, ''पिछले 15 दिनों में 5,000 मतदाताओं के नाम हटाने और 7,500 नए नाम जोड़ने के लिए आवेदन किए गए हैं. यह 12% वोटों में गड़बड़ी का संकेत देता है.''
शाहदरा में 11,800 वोट हटाने की कोशिश
इसके अलावा आपको बता दें कि केजरीवाल ने आरोप लगाया कि शाहदरा क्षेत्र में भाजपा ने 11,800 वोट हटाने का प्रयास किया, जिसे चुनाव आयोग ने रोका. उन्होंने चुनाव अधिकारियों से कहा कि 2% से अधिक वोट हटाने या जोड़ने की स्थिति में पूरी जांच करें.
चुनाव आयोग की भूमिका पर सवाल
बता दें कि आप प्रमुख ने यह भी आरोप लगाया कि चुनाव आयोग द्वारा किए गए संक्षिप्त पुनरीक्षण के दौरान नई दिल्ली निर्वाचन क्षेत्र में 12% वोटों में हेराफेरी की गई. उन्होंने अधिकारियों को सख्त चेतावनी दी, ''आपके दस्तखत सालों तक रिकॉर्ड में रहेंगे. कानून का पालन करें और किसी भी दबाव में न आएं.''
भ्रष्टाचार के आरोपों पर भाजपा निशाने पर
यह बयान आप नेता आतिशी के उस आरोप के बाद आया, जिसमें उन्होंने भाजपा नेताओं पर रिश्वत देकर मतदाताओं को प्रभावित करने का दावा किया. First Updated : Sunday, 29 December 2024