Omar Abdullah on India Bloc: लोकसभा चुनाव से पहले बड़े शोर-शराबे और हंगामे के साथ तमाम विपक्षी पार्टियों ने 'INDIA' गठबंधन बनाया. हालांकि गठबंधन बनने के कुछ दिन बाद ही एक अहम पार्टी जेडीयू ने भाजपा के साथ NDA में शामिल हो गई. इसके अलावा लोकसभा चुनावों में भी राज्य की पार्टियों ने कांग्रेस से किनारा किया. ना सिर्फ लोकसभा में बल्कि विधानसभा चुनावों में कांग्रेस को इंडिया गंठबंधन की सहयोगी पार्टिया से अलग होकर चुनाव लड़ना पड़ रहा है. इसी के देखते हुए गुरुवार को जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्लाह ने कहा कि विपक्ष एकजुट नहीं है, इसलिए इंडिया ब्लॉक को भंग कर देना चाहिए.