Delhi Election Opinion Poll: जंगपुरा सीट पर कौन मारेगा बाजी? ओपिनियन के नतीजे ने खोल दी पोल

Delhi Election Opinion Poll: दिल्ली विधानसभा की जंगपुरा सीट पर इस बार आम आदमी पार्टी ने मनीष सिसोदिया पर दांव लगाया है. दूसरी तरफ बीजेपी ने तरविंदर सिंह मारवाह को जंगपुरा सीट से मैदान में उतारा है. इस सीट पर किसकी जीत होगी, इसको लेकर इंडिया डेली लाइव ने अपने ओपिनियन पोल में जानकारी साझा की है.

Delhi Election Opinion Poll: दिल्ली विधानसभा चुनाव में कुछ ही दिन शेष हैं और इस बार मुकाबला कड़ा होता जा रहा है. इस बार की पूरी लड़ाई आम आदमी पार्टी (AAP) और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के बीच होती नजर आ रही है. इंडिया डेली के सर्वे में कांग्रेस का सूपड़ा साफ होता दिख रहा है. जंगपुरा सीट पर इस बार AAP की तरफ से मनीष सिसोदिया मैदान में हैं. ऐसे में यह सीट काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है. 

इंडिया डेली ने चुनाव से पहले ओपिनियन पोल के माध्यम से विभिन्न पार्टियों की स्थिति का अनुमान लगाया है. इंडिया डेली लाइव द्वारा किए गए एक ताजा सर्वे में दिल्ली में एक बार फिर आम आदमी पार्टी की सरकार बनने की संभावना जताई गई है. सर्वे के अनुसार, इस बार भी आम आदमी पार्टी को बहुमत मिलने की संभावना है. हालांकि, बीजेपी और कांग्रेस भी अपनी दावेदारी को लगातार मजबूत करने में जुटी हुई हैं.

AAP-BJP को दिल्ली में कितनी सीटें?

सर्वे में यह भी सामने आया है कि आम आदमी पार्टी को दिल्ली की जनता से जबरदस्त समर्थन मिल रहा है। पार्टी की जनहित योजनाओं जैसे मुफ्त बिजली, पानी, और शिक्षा तथा स्वास्थ्य के क्षेत्र में सुधारों को लेकर लोग संतुष्ट हैं. यही कारण है कि कई इलाकों में आम आदमी पार्टी की पकड़ मजबूत बनी हुई है. ताजा सर्वे के मुताबिक AAP को 50 से 55 सीटों पर जीत हासिल हो सकती है. वहीं बीजेपी को 15 से 20 सीटों पर संतोष करना पड़ सकता है. इंडिया डेली के ओपिनियन पोल में कांग्रेस को शून्य सीट मिलते दिखाया गया है.

जंगपुरा सीट से कौन-कौन लड़ रहा चुनाव?

जंगपुरा विधानसभा सीट पर इस बार AAP की तरफ से मनीष सिसोदिया मैदान में हैं, वहीं बीजेपी की तरफ से तरविंदर सिंह मारवाह दावेदारी कर रहे हैं. कांग्रेस ने इस सीट से फरहद सूरी को मैदान में उतारा है. यह ऐसी सीट है जिसपर पिछले चुनाव में बीजेपी का प्रदर्शन बेहतर रहा है, लेकिन जीत दर्ज करा पाने में नाकाम रही है. पिछली बार मनीस सिसोदिया ने पटपड़गंज सीट से चुनाव लड़ा था. इस बार AAP ने अवध ओझा को इस सीट से मैदान में उतारा है. इंडिया डेली के नतीजों में जंगपुरा सीट पर AAP को जीत मिलते दिखाया गया है. 

जंगपुरा सीट की चुनावी गुणागणित

जंगपुरा सीट दक्षिण पूर्व दिल्ली की एक विधानसभा सीट है. जंगपुरा सीट पर मुस्लिम, पंजाबी और दलित एक्स फैक्टर की राजनीति हावी है. इस सीट पर 1993 में पहली बार विधानसभा चुनाव हुए. 1993 से 2008 तक कांग्रेस ने इस सीट पर जीत दर्ज की. 2013 से 2020 तक जंगपुरा सीट पर AAP को जीत मिली. AAP ने 2025 में यहां मनीष सिसोदिया पर दांव लगाया है.

calender
01 February 2025, 07:20 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो