Delhi Elections 2025: 'मैं देश बचाने के लिए लड़ रहा और वो...', आखिर क्यों राहुल गांधी पर भड़के केजरीवाल?
Delhi Elections 2025: दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने राहुल गांधी की पहली चुनावी रैली पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की.उन्होंने कहा, "आज राहुल गांधी दिल्ली आए. उन्होंने मुझे बहुत गाली दी. लेकिन मैं उनके बयानों पर टिप्पणी नहीं करूंगा." केजरीवाल की यह प्रतिक्रिया राहुल द्वारा आप नेता पर निशाना साधने के तुरंत बाद आई, जिसमें उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी के साथ तुलना करते हुए कहा कि वे "प्रचार और झूठे वादों की रणनीति" अपना रहे हैं.
Delhi Elections 2025: दिल्ली चुनाव 2025 का माहौल गरम है. राजनीतिक दलों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. आम आदमी पार्टी (आप) और कांग्रेस ने आगामी चुनावों के लिए अलग-अलग राह चुनी है, लेकिन नेताओं के तीखे बयान सुर्खियों में हैं. इसी क्रम में, एक रैली के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा, जबकि केजरीवाल ने भी राहुल के आरोपों पर कड़ा जवाब दिया.
राहुल गांधी ने केजरीवाल सरकार पर प्रदूषण, भ्रष्टाचार और महंगाई जैसे मुद्दों पर विफलता का आरोप लगाते हुए उनकी तुलना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से की. वहीं, केजरीवाल ने अपनी प्रतिक्रिया में राहुल के बयानों को खारिज करते हुए खुद को देशहित के लिए समर्पित बताया.
केजरीवाल का राहुल गांधी पर पलटवार
आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने राहुल गांधी की आलोचनाओं का सीधे जवाब देते हुए कहा, "आज राहुल गांधी दिल्ली आए. उन्होंने मुझे बहुत गाली दी. लेकिन मैं उनके बयानों पर टिप्पणी नहीं करूंगा." दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने राहुल गांधी के बयानों को दरकिनार करते हुए अपनी प्राथमिकता देश के कल्याण पर केंद्रित बताई. उन्होंने कहा, "उनकी लड़ाई कांग्रेस को बचाने की है, मेरी लड़ाई देश को बचाने की है."
राहुल गांधी के आरोप
राहुल गांधी ने एक चुनावी रैली में आप सरकार पर कई मुद्दों को लेकर हमला बोला. उन्होंने कहा, "अरविंद केजरीवाल ने भ्रष्टाचार हटाने की बात कही थी. क्या उन्होंने भ्रष्टाचार हटाया है? मोदी जी के झूठे वादे करने की प्रचार रणनीति की तरह ही वे भी उसी राह पर चल रहे हैं." राहुल ने दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण और महंगाई का हवाला देते हुए कहा कि केजरीवाल सरकार ने इन समस्याओं का समाधान करने में कोई ठोस कदम नहीं उठाए.
शीला दीक्षित बनाम केजरीवाल
राहुल ने दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के कार्यकाल और केजरीवाल सरकार की तुलना करते हुए कहा, "क्या आपको वह दिल्ली याद है जब शीला दीक्षित राष्ट्रीय राजधानी की मुख्यमंत्री थीं?... अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि वे दिल्ली को साफ करेंगे, इसे भ्रष्टाचार मुक्त बनाएंगे. लेकिन आज दिल्ली में प्रदूषण और भ्रष्टाचार चरम पर है." उन्होंने केजरीवाल पर झूठे वादों और प्रचार की राजनीति करने का आरोप लगाया.
दिल्ली चुनाव 2025
दिल्ली में आगामी चुनाव 5 फरवरी को होंगे, जबकि वोटों की गिनती 8 फरवरी को की जाएगी. कांग्रेस और आम आदमी पार्टी, दोनों ही भाजपा विरोधी भारत ब्लॉक का हिस्सा हैं, लेकिन दोनों ने दिल्ली चुनाव में अलग-अलग लड़ने का फैसला किया है.