Delhi Elections 2025: दिल्ली में BJP-AAP में छिड़ा पोस्टर वॉर, देखें कैसे एक-दूसरे को नीचा दिखा रहे नेता
Delhi Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 जैसे-जैसे नजदीक आ रहे हैं, राजनीतिक हलचल तेज हो गई है. भाजपा और आम आदमी पार्टी के बीच पोस्टर वॉर ने माहौल गरमा दिया है. दोनों दल मतदाताओं को लुभाने के लिए तीखे हमलों और रचनात्मक पोस्टर्स के जरिए एक-दूसरे पर निशाना साध रहे हैं.
Delhi Elections 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव के नजदीक आते ही राजनीतिक सरगर्मियां बढ़ गई हैं. भाजपा और आम आदमी पार्टी (AAP) के बीच पोस्टर वॉर ने चुनावी माहौल को और गर्मा दिया है. दोनों ही दल दिल्ली के मतदाताओं का समर्थन हासिल करने के लिए एक-दूसरे पर तीखे हमले कर रहे हैं.
भाजपा ने साधा अरविंद केजरीवाल पर निशाना
आपको बता दें कि रविवार को भाजपा ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को निशाना बनाते हुए एक पोस्टर जारी किया. इस पोस्टर में केजरीवाल को मुकुट पहने और हाथ में शराब का गिलास लिए दिखाया गया है. उनके सूट की जेब में शराब की बोतल को दर्शाया गया है. पोस्टर की पृष्ठभूमि में शराब की दुकानें, भीड़ भरे पानी के टैंकर, यमुना में जहरीला झाग और प्रदूषण की तस्वीरें शामिल थीं. वहीं पोस्टर में भाजपा ने 'आपदा' शब्द का प्रयोग करते हुए लिखा, ''इस AAP-दा गिरोह ने दिल्ली को बर्बाद कर दिया है! अब हम इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे, हम अपना मन बदल लेंगे.''
आम आदमी पार्टी का पलटवार
वहीं AAP ने भी भाजपा नेता रमेश बिधूड़ी पर हमला करते हुए एक पोस्टर जारी किया. पोस्टर में बिधूड़ी को फटे हुए पोस्टर से बाहर निकलते हुए दिखाया गया और लिखा, ''गाली देने वाली पार्टी का गाली देने वाला मुख्यमंत्री उम्मीदवार.'' बता दें कि आप ने भाजपा पर तीखा वार करते हुए गृहमंत्री अमित शाह पर भी निशाना साधा. शाह को शतरंज खेलते हुए दिखाया गया, जहां कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित, अजय माकन और अलका लांबा को शतरंज की बिसात पर मोहरे के रूप में चित्रित किया गया था. आप ने आरोप लगाया कि भाजपा दिल्ली चुनावों को प्रभावित करने के लिए कांग्रेस नेताओं का इस्तेमाल कर रही है.
5 फरवरी को मतदान
बताते चले कि दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों पर 5 फरवरी को एक ही चरण में मतदान होगा और मतगणना 8 फरवरी को होगी. चुनावी माहौल के बीच यह पोस्टर वॉर मतदाताओं को लुभाने का एक बड़ा माध्यम बन गया है.
बहरहाल, दिल्ली विधानसभा चुनाव के नजदीक आते ही भाजपा और आम आदमी पार्टी के बीच राजनीतिक जंग और तेज हो गई है. दोनों ही दल मतदाताओं को रिझाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. अब देखना यह होगा कि मतदाता किसके पक्ष में अपना फैसला सुनाते हैं.