दिल्ली में सोने की चैन बांट रही BJP... केजरीवाल ने फिर लगाया भाजपा पर आरोप, कहा- ले लो, लेकिन वोट मत देना

Kejriwal on BJP: दिल्ली में 5 फरवरी से विधानसभा चुनाव होने वाला है. चुनाव की तारीख आते ही राजनीतिक दलों के बीच आरोप-प्रत्यारोप तेज हो गए हैं. आम आदमी पार्टी के संयोजक और पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि चुनावी माहौल में सोने की चैन बांटी जा रही है. उन्होंने इसे बीजेपी की बेईमानी और गाली-गलौज की राजनीति का हिस्सा बताया.

calender

Kejriwal on BJP: दिल्ली में 5 फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए सरगर्मियां तेज हो गई हैं. जैसे-जैसे मतदान की तारीख नजदीक आ रही है, राजनीतिक दलों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी बढ़ता जा रहा है. आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि चुनावी माहौल में बीजेपी सोने की चैन बांट रही है.  

केजरीवाल ने बीजेपी पर लगाया सोने की चैन बांटने का आरोप  

प्रेस कॉन्फ्रेंस में केजरीवाल ने कहा, "बीजेपी के पास कोई विजन नहीं है. वे केवल गाली-गलौज और बेईमानी पर उतर आए हैं. जनता को कंबल, साड़ियां, चादरें और जूते बांटने की बात की जा रही है, लेकिन इनमें भी बेईमानी हो रही है. अब तो सोने की चैन बांटने का मामला सामने आया है, लेकिन बीजेपी वालों ने उसे भी खा लिया."  उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी नेता जनता के बीच जाकर सामान बांटने का वादा कर रहे हैं, लेकिन वादे पूरे नहीं हो रहे. जनता में इसे लेकर रोष है और लोग सवाल कर रहे हैं.

चुनाव आयोग ने खारिज किए आरोप  

केजरीवाल के आरोपों के बाद चुनाव आयोग ने इस मामले की जांच की। आयोग के मुताबिक, चादर, जूते, जैकेट और अन्य सामान बांटने के आरोपों में कोई सच्चाई नहीं मिली. चुनाव आयोग ने कहा कि आरोपों को प्रमाणित करने के लिए कोई पुख्ता सबूत, जैसे तस्वीरें या गवाही, नहीं पेश की गई.  

राहुल गांधी पर केजरीवाल का जवाब

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान राहुल गांधी के बयान पर भी केजरीवाल से सवाल किया गया. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सीलमपुर में आयोजित रैली के दौरान केजरीवाल पर हमला बोला था. उन्होंने कहा था कि केजरीवाल ने दिल्ली को पेरिस बनाने का वादा किया था, लेकिन अब शहर प्रदूषण, महंगाई और भ्रष्टाचार की चपेट में है. इसके जवाब में केजरीवाल ने कहा, "राहुल गांधी अपनी पार्टी को बचाने की कोशिश कर रहे हैं, जबकि मैं देश को बचाने के लिए लड़ाई लड़ रहा हूं. राहुल गांधी ने मुझे गालियां दीं, लेकिन मैं उनकी बातों पर कोई प्रतिक्रिया नहीं देना चाहता."  

त्रिकोणीय मुकाबला  

इस बार दिल्ली में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी, विपक्षी बीजेपी और कांग्रेस के बीच त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिलेगा. 2013 तक दिल्ली पर राज करने वाली कांग्रेस को पिछले दो चुनावों में एक भी सीट नहीं मिली है, जबकि बीजेपी इस बार सरकार बनाने के लिए पूरी ताकत झोंक रही है. आम आदमी पार्टी अपनी सरकार की स्थिरता और विकास कार्यों के दम पर तीसरी बार सत्ता में वापसी की उम्मीद कर रही है. वहीं, बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही दिल्ली की सत्ता में वापसी की कोशिशों में जुटी हैं. First Updated : Tuesday, 14 January 2025