score Card

Delhi Heatwave: अप्रैल में ही जून जैसे हालात, कब बरसेगी राहत की बारिश?

दिल्ली में सोमवार को मौसम आंशिक रूप से बादली रह सकता है. मौसम विभाग के अनुसार अधिकतम तापमान 41 डिग्री और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. भीषण गर्मी के बीच लोगों को थोड़ी राहत मिल सकती है, लेकिन गर्म हवाएं परेशान कर सकती हैं.

Dimple Yadav
Edited By: Dimple Yadav

Delhi Weather News: दिल्ली और आसपास के इलाकों में भीषण गर्मी लोगों को परेशान कर रही है. रविवार को दिल्ली में रात का न्यूनतम तापमान 27.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो सामान्य से 3.4 डिग्री ज्यादा है. यह 25 अप्रैल 2019 के बाद से रात का सबसे ज्यादा तापमान है. उस समय रात का तापमान 28 डिग्री था.

शनिवार रहा सबसे गर्म दिन

शनिवार को दिन का तापमान 42 डिग्री सेल्सियस से ऊपर चला गया, जो तीन सालों में अप्रैल महीने का सबसे गर्म दिन रहा. हालांकि, रविवार को थोड़ी राहत मिली और तापमान 41.3 डिग्री दर्ज किया गया, जो फिर भी सामान्य से 2.3 डिग्री ज्यादा है.

रविवार को हवा में नमी यानी सापेक्षिक आर्द्रता 42% से 28% के बीच रही.

मौसम विभाग की भविष्यवाणी

सोमवार (29 अप्रैल) को दिल्ली में मौसम आंशिक रूप से बदली वाला रह सकता है. तापमान 41 डिग्री के आसपास और रात का तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है. मंगलवार को गरज के साथ बारिश हो सकती है. 30 अप्रैल और 1 मई को दिन में तेज हवाएं चलने के आसार हैं. 2 और 3 मई को भी गरज के साथ बारिश की संभावना है. इससे गर्मी से थोड़ी राहत मिल सकती है.

दिल्ली में वायु गुणवत्ता 'खराब'

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के मुताबिक, रविवार को दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 246 रहा, जो ‘खराब’ श्रेणी में आता है. दिल्ली में लगातार सातवें दिन वायु गुणवत्ता ठीक नहीं है.

AQI स्तर क्या बताता है?

0–50: अच्छा

51–100: संतोषजनक

101–200: मध्यम

201–300: खराब

301–400: बहुत खराब

401–500: गंभीर

calender
28 April 2025, 07:52 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag