सपनों की मौत का जिम्मेदार कौन LG की ओर मंत्री की सुई, देखें कैसे टूटा गेट

Delhi IAS Coaching Centre Incident: दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर में हुए हादसे के बाद जमकर सियासत हो रही है. भारतीय जनता पार्टी एमसीडी से लेकर दिल्ली की सरकार को निशाने पर ले रही है. वहीं आम आदमी पार्टी इसे लेकर दिल्ली के उपराज्यपाल को निशाने पर ले रही है. इस बीच हादसे वाले कोचिंग सेंटर का वीडियो भी सामने आया है कि कैसे उसकी गेट पानी के हल्के बहाव से टूट गया.

calender

Delhi IAS Coaching Centre Incident: दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर के कोचिंग सेंटर में हुए हादसे के कारण 3 छात्रों की मौत हो गई. इसके बाद से ही सेंटरों की लापरवाही और सरकारों को लेकर चर्चा हो रही है. मामले में सियासत के बीच वहां का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें देखा रहा है कि एक कार के निकलने से बनी लहर में कैसे गेट टूट गया. अब मामले में भाजपा, प्रदेश की केजरीवाल सरकार और AAP के सामने MCD को दोषी ठहरा रही है. वहीं अब आम आदमी पार्टी ने दिल्ली के उपराज्यपाल की ओर आरोप की सुई घुमा दी है.

दिल्ली के कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में अचानक पानी भरने की वजह से 3 छात्रों की मौत हो गई थी. ओल्ड राजेंद्र नगर स्थित कोचिंग सेंटर में शनिवार शाम पानी भर जाने की वजह मरने वाले श्रेया यादव, तान्या सोनी और निविन है. ये सभी UPSC की कोचिंग के लिए यहां आए थे. इन सभी के साथ ही इनके और इनके परिवार के सपनों की मौत हो गई है. दूसरी तरफ जिम्मेदारों सियासत कर रहे हैं.

वीडियो आया सामने

दिल्ली पुलिस अभी जांच कर रही है की पानी कैसे घुसा. इसमें कई तरह की थ्यैरी सामने आ रहीं हैं. इस बीच एक वीडियो सामने आया है. इसके आधार पर दावा किया जा रहा है कि पानी को बिल्डिंग में घुसने से रोकने के लिए एक स्टील शेड लगाया गया था. कहा जा रहा है कि किसी कार के बागर निकलने के लिए गेट खोला गया था. इससे पानी भर गया. वहीं कुछ लोग ये भी कह रहे हैं कि कार निकलने से लहर बनी. इससे गेट टूट गया.

अधिकारियों को लताड़

दिल्ली के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई है. कैबिनेट मंत्रियों के साथ बैठक में उन्होंने एक अधिकारी से कहा कि जलभराव की समस्या की जांच करने के लिए जमीन पर साथ चलिए तो अधिकारी बहाना बनाता है. उन्होंने कहा कि PWD सचिव से एक साल पहले भी समस्या बताई थी. आप एक टाइम बता दीजिए कि काम कब करेंगे.

LG पर निशाना

आम आदमी पार्टी ने ट्वीट किया. इसमें लिखा कि एक मंत्री डेसिल्टिंग में हुए भ्रष्टाचार के सुबूत देता है. वो शिकायत करता है. मगर एक साल तक PWD सेक्रेटरी करवाई नहीं करते. अगले साल फिर सुबूत देते हैं तो वो दौरा करने को तैयार नहीं. मुख्य सचिव नरेश कुमार IAS जो चीफ विजिलेंस अधिकारी है. उन्होंने कोई एक्शन नहीं लिया. कार्रवाई करना LG साहब के हाथ में हैं. अधिकारी उन्हीं के अंडर में काम करते हैं.


First Updated : Monday, 29 July 2024