Delhi: बाढ़ के संकट के बीच अब दिल्ली में पीने के पानी का भी संकट, पानी घुसने से 3 वाटर प्लांट हुए बंद

Water crisis in Delhi: राजधानी दिल्ली के लोगों के लिए एक और बुरी खबर सामने आई है. बाढ़ से त्राहि-त्राहि कर रहे लोगों को अब पानी की किल्लत भी झेलनी पड़ सकती है. यमुना नदी का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. जिसके कारण दिल्ली के कई इलाकों में जलभराव देखने को मिल रहा है. जलभराव के कारण दिल्ली के 3 वाटर प्लांट में पानी घुसने से बंद हो गया है.

calender

Water crisis in Delhi: दिल्ली में हर जगह इस समय पानी ही पानी दिखाई दे रहा है कई दिल्ली का कई इलाका पूरी तरह जलमग्न हो गया है. इतना ही नही इलाके में पानी घुसने से  3 वाटर प्लांट में पानी घुसने से बंद हो गए हैं जिस कारण  दिल्ली वासियों की मुश्किलें और बढ़ गई है. वाटर प्लांट बंद होने से शहर में पीने के पानी की संकट हो सकती हैं. यमुना किनारे के कई इलाकों में तेजी से डूब रहे हैं. पानी का जलस्तर रिंग रोड तक आ गया है. कश्मीरी गेट बस अड्डा पर तो मानों खतरा मंडरा रहा है वहीं राजघाट पुराना किले का इलाका जलमग्न हो गए हैं.

चारो तरफ पानी-पानी लेकिन फिर भी पीने के पानी की किल्लत!

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने जैसे ही यह सूचना दिल्ली वासियों को दी है उनकी टेंशन और बढ़ गई है. सोशल मीडिया पर हर तरफ जल संकट की बातें हो रही है, दिल्ली का हाल इस समय बेहाल है. यमुना नदी के सटे सभी इलाकों में हर जगह सिर्फ पानी ही पानी दिखाई दे रहा है. सड़को पर पानी होने से दिल्ली वासियों का जीवन अस्थव्यस्थ हो गया है. इस बीच अब एक और संकट दिल्ली वालों पर मंडरा रही हैं. दरअसल, सीएम केजरीवाल ने  अपने ट्विटर हैंडल से दिल्ली वासियों के लिए एक बुरी खबर सुनाई है. उन्होंने अपने ट्वीट में कहा कि, यमुना नदी की जल स्तर बढ़ने की वजह से वज़ीराबाद, चन्द्रावल और ओखला वाटर ट्रीटमेंट प्लांट को बंद करने पड़ रहे हैं, हालांकि इस वजह से दिल्ली के कई इलाकों में पानी की समस्या होगी, लेकिन जैसे गी यमुना का पानी कम होगा इन्हें फिर से चालू कर दी जाएगी.

25 प्रतिशत पानी की सप्लाई होगी कम-

सीएम अरविंद केजरीवाल ने बताया कि, यमुना नदी में पानी का स्तर काफी ऊपर तक पहुंच गया है, जिसका हमें अनुमान भी नहीं था, बाढ़ का पानी वाटर प्लांट के पंप में घुस गया है जिस कारण हमारे 3 वॉटर प्लांट बंद हो गए हैं, पानी कम होने पर मशीनों को सुखाया जाएगा, अगर वाटर प्लांट को बिजली से चला दिया तो करंट पैदा हो सकता है. इस दौरान  25 प्रतिशत तक पानी की सप्लाई कम हो जाएगी, ये काफी ज्यादा है हालांकि 1-2 दिन में ठीक हो जाएगी.

आपको बता दें कि आज सुबह 11 बजे सीएम केजरीवाल वजीराबाद वॉटर ट्रीटमेंट प्लाट पर हालात का जायजा लेने पहुंचे थें. उन्होंने कहा कि 1-2 दिन तक लोगों को पानी की समस्या हो सकती है.

First Updated : Thursday, 13 July 2023