केजरीवाल के केस में कहां से आ गए इमरान खान? पढ़ें सिंघवी और CBI की दलील

Delhi Liquor Policy Case: दिल्ली शराब नीति मामले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की जमानत पर सुनवाई के दौरान पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान का जिक्र आ गया. वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने इमरान खान के केस का उदाहरण दिया और केजरीवाल के गिरफ्तारी को गलत बताया. वहीं इसके जवाब में कोर्ट के सामने CBI ने भी अपनी दलील दी है. आइये जानें सुनवाई में किस पक्ष ने क्या कहा?

JBT Desk
JBT Desk

Delhi Liquor Policy Case: आबकारी नीति केस में दिल्ली के मुख्यमंत्री की समस्याएं खत्म होने का नाम नहीं ले रही हैं. उन्हें एक केस में जमानत मिलती है तो दूसरे केस में गिरफ्तार कर लिया जाता है. ED के मनी लॉन्ड्रिंग केस में जमानत मिलने के बाद उन्हें तिहाड़ से ही CBI ने एक अन्य केस में गिरफ्तार कर लिया था. इसके खिलाफ केजरीवाल कोर्ट पहुंचे. आज इसी याचिका पर सुनवाई के दौरान पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान का जिक्र आ गया. आइये जानें कोर्ट में दोनों पक्षों ने क्या दलील दी और इमरान खान का उदाहरण क्यों दिया गया.

बता दें अरविंद केजरीवाल ने CBI की गिरफ्तारी को हाई कोर्ट में चुनौती दी है. उन्हें राउज एवेन्यू कोर्ट में पेशी के दौरान ही गिरफ्तार कर लिया था. आज, बुधवार को उनकी जमानत याचिका और गिरफ्तारी को लेकर सुनवाई हुई. इसमें एक तरफ अभिषेक मनु सिंघवी, विक्रम चौधरी और उनकी लीगल टीम और दूसरी तरफ सीबीआई के वकील डीपी सिंह ने दलील दी.

इमरान खान का जिक्र

शराब नीति केस में दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल की याचिका पर जस्टिस नीना बंसल कृष्णा की कोर्ट में सुनवाई के दौरान अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा- अरविंद केजरीवाल जनता के चुने हुए मुख्यमंत्री हैं, आतंकवादी नहीं. हाल ही में पाकिस्तान के पूर्व PM इमरान खान को रिहा किया गया था लेकिन उन्हें दूसरे मामले में फिर से गिरफ्तार कर लिया गया. हमारे देश में ऐसा कैसे हो सकता है.

CBI ने क्या कहा?

सीबीआई के वकी डीपी सिंह ने कहा कि जहां तक ​​आरोपी का सवाल है तो उन्हें सभी विशेषाधिकार प्राप्त हैं. आज तक ऐसा कोई ऑब्जर्वेशन नहीं है कि एजेंसी ने अति उत्साही होकर काम किया हो. हमने किसी भी तरह के कानून का उल्लंघन नहीं किया है. उन्होंने गिरफ्तारी में देरी के सवाल पर कहा कि एक जांच अधिकारी अकेले कोई फैसला नहीं लेता है. हमें सबूत जुटाने में 3 महीने का समय लगा. अब हम उनका रोल डिस्कस करेंगे.

 

calender
17 July 2024, 02:14 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

Subscribe to Our YouTube Channel!

Stay updated with our latest videos. Click the button below to subscribe now!