Delhi NCR: दिल्ली एनसीआर में महसूस किए गए भूकंप के झटके, एकबार फिर कांपी धरती
दिल्ली में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं. जम्मू कश्मीर में भूकंप का केंद्र. दिन भर में तीन बार महसूस किए गए भूकंप के झटके.
Delhi NCR: शनिवार रात करीब 09 बजकर 30 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए. ये झटके दिल्ली एनसीआर समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में महसूस किए गए हैं. इस भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान बताया जा रहा है. अफगानिस्तान का हिंदुकुश भूकंप का केंद्र रहा. जम्मी कश्मीर में भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 5.8 मापी गई है.
भूकंप के ये झटके पाकिस्तान और अफगानिस्तान में भी महसूस किए गए हैं. फिलहाल इससे किसी भी प्रकार के जान माल के नुकसान की खबर नहीं है.
बताया जा रहा है कि आज दिनभर में तीन बार भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. हालांकि किसी भी प्रकार के नुकसान की कोई खबर नहीं है. एक्सपर्ट्स कहते हैं कि 7.0 या उससे अधिक की अधिक की तीव्रता का भूकंप विध्वंसक होता है. इस तीव्रता के भूकंप को सामान्य से तेज माना जाता है. बता दें कि 4.5 तीव्रता या उससे अधिक का भूकंप इमारतों के लिए हानिकारक होता है.