दिल्ली-NCR को प्रदूषण से राहत नहीं, कई इलाकों में AQI 400 पार

Delhi Pollution: दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण कम होने का नाम नहीं ले रहा है. सरकार स्कूलों को बंद कर कुछ समय के लिए ऑनलाइन मोड में क्लास चलाने को लेकर लगातार मिटिंग कर रही है. वहीं, छठ पूजा को दिल्ली के मौसम को लेकर लोग परेशान हैं. आज छठ पूजा के शाम के अर्ध्य का दिन है, तो जान लें कि दिल्ली का मौसम कैसा रहने वाला है.

JBT Desk
JBT Desk

Delhi Pollution: दिल्ली-एनसीआर की हवा लगातार जहर बनी हुई है. सुबह-सुबह लोगों की धुंध में ही नींद खुली. स्मॉग ने भी शहर को कब्जे में ले लिया है. सरकार के तमाम उपाय के बाद भी बुधवार को औसत एक्यूआई 352 दर्ज हुआ. वहीं, शहर का तापमान कम होने का नाम नहीं ले रहा है और सर्दी कोसो दूर है. यहीं हाल है मैदानी इलाकों का. पहाड़ी इलाके भी बर्फबारी की बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. 

मौसम विभाग (आईएमडी) ने बताया कि 12 नवंबर के बाद ही पहाड़ों पर बर्फबारी की संभावना है. इसके बाद उत्तरी और उत्तरी-पश्चिमी हवाएं मैदानी इलाकों को सर्द बनाएंगी. मौसम विभाग ने गुरुवार को तमिलनाडु, केरल और कराईकल में बारिश की संभावना जताई है.
 

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो