Delhi Pollution: दिल्ली-एनसीआर की हवा लगातार जहर बनी हुई है. सुबह-सुबह लोगों की धुंध में ही नींद खुली. स्मॉग ने भी शहर को कब्जे में ले लिया है. सरकार के तमाम उपाय के बाद भी बुधवार को औसत एक्यूआई 352 दर्ज हुआ. वहीं, शहर का तापमान कम होने का नाम नहीं ले रहा है और सर्दी कोसो दूर है. यहीं हाल है मैदानी इलाकों का. पहाड़ी इलाके भी बर्फबारी की बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. 

मौसम विभाग (आईएमडी) ने बताया कि 12 नवंबर के बाद ही पहाड़ों पर बर्फबारी की संभावना है. इसके बाद उत्तरी और उत्तरी-पश्चिमी हवाएं मैदानी इलाकों को सर्द बनाएंगी. मौसम विभाग ने गुरुवार को तमिलनाडु, केरल और कराईकल में बारिश की संभावना जताई है.