मौसम हुआ मातमी! पानी से दहली दिल्ली, बारिश ने NCR को बनाया दरिया
Delhi NCR Weather: राजधानी दिल्ली समेत NCR में बीती रात जोरदार बारिश हुई. इसके कारण शहर के हालात बिगड़ गई. सड़कों में पानी भर गया. NCR के कई शहरों में स्थिति बिगड़ गई. दिल्ली की स्कूलों को बंद कर दिया गया है. कुछ जगहों पर लोगों के डूबने की खबर भी आई है. प्रशासन पानी को निकालने की कोशिश कर रहा है.
Delhi NCR Weather: कई दिनों के अंतर के बाद दिल्ली NCR में बुधवार रात को जमकर बारिश हुई. मानो अचानक कोई सैलाब आ गया हो. दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, फरीदाबाद, गुरुग्राम की सड़कें दरिया बन गई. इन शहरों में कई स्थानों पर भरे पानी में कुछ लोगों के डूबने की भी खबर है. कई मकान गिर गया तो कही स्कूल की इमारत ढह गई. कुल मिलाकर मौसम मातमी हो गया है.
दिल्ली आने वाली 10 फ्लाइट्स को डायवर्ट कर दिया गया था. मेट्रो स्टेशनों के बाहर पानी भर गया है. बाजार लबालब हो गईं हैं और नाले ऊफान मार रहे हैं. हालात को देखते हुए दिल्ली के सभी निजी और सरकारी स्कूलों को बंद कर दिया गया है. मौसम विभाग के अनुसार आज फिर से इसी तरह की बारिश की आशका है.