Delhi News: जिन कुत्तों को पकड़ा गया था उन्हें उन्हीं के इलाके में छोड़ रही MCD

दिल्ली नगर निगम की तरफ से बताया गया कि जिन कुत्तों को नसबंदी, वैक्सीनेशन और निगरानी के लिए पकड़ा गया था उन्हें उनके इलाके में छोड़ा जा रहा है. 

Akshay Singh
Edited By: Akshay Singh

Delhi News:  G20 शिखर सम्मेलन के खत्म होने के बाद जिन कुत्तों को दिल्ली के जिन इलाकों से पकड़ा गया था उन्हें वापस उन्हीं क्षेत्रों में छोड़ा जा रहा है. हालांकि इसके पीछे दिल्ली नगर निगम ने बताया कि इन कुत्तों को नसबंदी, वैक्सीनेशन और निगरानी के लिए पकड़ा गया था. दिल्ली नगर निगम की तरफ से बताया गया कि जिन कुत्तों को नसबंदी, वैक्सीनेशन और निगरानी के लिए पकड़ा गया था उन्हें उनके इलाके में छोड़ा जा रहा है. 

खबरों की मानें तो पशु जन्म नियंत्रण नियम 2023 के प्रावधानों के तहत आवारा कुत्तों को नसबंदी वैक्सीनेशन और निगरानी के चलते दिल्ली के अलग-अलग इलाकों से उठाया गया था. इसके बाद उन्हें वापस उन्हीं इलाकों में छोड़ा जा रहा है. 

बता दें कि आवारा कुत्तों को जिस तरीके से पकड़ा जा रहा था इसको लेकर भी विवाद उठा था. हालांकि इसको लेकर नगर निगम ने कहा था कि सिर्फ तारीफ हासिल करने और निहित स्वार्थ की पूर्ति के लिए अनुचित आशंकाएं सार्वजनिक भावना के खिलाफ हैं. उन्होंने कहा था कि एमसीडी कुत्तों के कल्याण के प्रति सचेत हैं और सभी शरारतों से बचने का अनुरोध करती है. 

बताते चलें की एमसीडी के कुत्तों को पकड़ने के फैसले को सोमवार को दिल्ली हाईकोर्ट में चुनौती दी गई थी जिस पर निगम ने अपनी सफाई पेश करते हुए कहा था की एमसीडी पशु जन्म नियंत्रण नियम 2023 के अनुसार आचरण कर रही है. 

बता दें कि तमाम पशु अधिकार कार्यकर्ताओं ने आवारा कुत्तों को पकड़ने के संबंध में एमसीडी अधिकारियों से संपर्क किया था और उन्हें वापस उनके इलाकों में छोड़ने के संबंध में विज्ञापन भी सौंपा था.

calender
12 September 2023, 11:15 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो