Delhi: राजधानी के लिए राहत की खबर, कई इलाकों में बम मिलने की सूचना निकली फर्जी
अब यह साफ हो गया है कि वह फर्जी कॉल थीं जिसमें बम की बात कही गई थी. राष्ट्रीय राजधानी पूरी तरह से सुरक्षित है और कहीं भी कोई खतरा नहीं है.
Delhi: स्वतंत्रता दिवस से पहले राजधानी दिल्ली में कई जगहों पर बम मिलने की सूचना मिली थी जिसके बाद हड़कंप मच गया. बता दें की एक के बाद एक कॉल आईं जिस पर दिल्ली के कई इलाकों में बम होने की सूचना दी गई थी. हालांकि अब यह साफ हो गया है कि वह फर्जी कॉल थीं जिसमें बम की बात कही गई थी. राष्ट्रीय राजधानी पूरी तरह से सुरक्षित है और कहीं भी कोई खतरा नहीं है.
बता दें कि पहले यह जानकारी सामने आई कि दिल्ली के श्रम शक्ति भवन में लावारिस बैग मिला है इसके अलावा लाल किले पर भी बम रखे होने की कॉल आई थी. इसी के साथ कश्मीरी गेट और सरिता विहार में भी बम होने की कॉल सामने आई. जिसके बाद जांच होने पर पता चला कि यह सारी कॉल फर्जी थी और संदिग्ध बैगों में कुछ भी बरामद नहीं हुआ है.
बता दें कि जिस वक्त एक के बाद एक दिल्ली के कई रिहाइसी से इलाकों में बम मिलने की खबर आई उसके बाद से ही पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया था. भले ही कुछ देर बाद यह स्पष्ट हो गया हो कि यह सारी कॉल फर्जी थी लेकिन जब तक जांच पूरी नहीं हो गई तब तक दिल्ली की धड़कन थम गई.
श्रम शक्ति भवन में लावारिस बैग की जांच होने के बाद पुलिस ने ट्रैफिक को खोल दिया. इस मामले में एसीपी पार्लियामेंट स्टेट अजय कुमार का बयान भी सामने आया जिन्होंने कहा है कि किसी का बैग गिर गया था. अहतियात के तौर पर चेकिंग कराया गया था लेकिन उसमें बम नहीं पाया गया. संभवः यह किसी इलेक्ट्रिशियन का बैग है जिसमें कुछ उपकरण मिले हैं.