Delhi News: DPS स्कूल मथुरा रोड को बम से उड़ाने की फिर मिली धमकी, जांच में जुटी पुलिस

दिल्ली पुलिस और सुरक्षा एंजेसियों में बुधवार शाम को उस वक्त हड़कंप मच गया। जब मथुरा रोड DPS पब्लिक स्कूल में बम रखे होने की मेल की जरिए सूचना मिली। मेल में बताया गया था कि स्कूल में 12 मई को सुबह करीब 11 बजे बम धमाका हो जाएगा.

Sagar Dwivedi
Edited By: Sagar Dwivedi

दिल्ली पुलिस और सुरक्षा एंजेसियों में बुधवार शाम को उस वक्त हड़कंप मच गया। जब मथुरा रोड DPS पब्लिक स्कूल में बम रखे होने की मेल की जरिए सूचना मिली। मेल में बताया गया था कि स्कूल में 12 मई को सुबह करीब 11 बजे बम धमाका हो जाएगा। जानकारी मिलने के बाद लोकल पुलिस मौके पर पहुंची। कुछ ही देर बाद साउथ ईस्ट की बम स्कॉवड टीम और थाना साइबर सेल साउथ ईस्ट डिस्ट्रिक्ट के अधिकारी भी अपने स्टाफ के साथ DPS मथुरा रोडव पहुंच गए। बच्चों को स्कूल से बाहर निकाल कर तलाशी अभियान शुरू किया गया।
 

calender
12 May 2023, 01:15 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो