TMC Protest: 'भारतीय लोकतंत्र के लिए काला दिन', TMC नेताओं के साथ बदसलूकी के बाद अभिषेक बनर्जी का केंद्र पर निशाना

TMC Delhi Protest: दिल्ली में कृषि भवन के बाहर धरने पर बैठे अभिषेक बनर्जी समेत कई टीएमसी नेताओं को पुलिस ने बीती रात को हिरासत में ले लिया है.

Lalit Hudda
Edited By: Lalit Hudda

TMC Protest: कृषि भवन के बाहर प्रदर्शन कर रहे तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) नेताओं को हिरासत में लिया गया. दरअसल, मंगलवार रात को अभिषेक बनर्जी के नेतृत्व में टीएमसी नेताओं ने दिल्ली में जमकर प्रदर्शन किया. इस बीच कृषि भवन के अंदर प्रदर्शन कर रहे टीएमसी के कुछ नेताओं को हिरासत में लिया गया. इस दौरान टीएमसी नेता अभिषेक बनर्जी ने केंद्र सरकार निशाना साधा है. वहीं सांसद महुआ मोइत्रा ने आरोप लगया कि केंद्र पश्चिम बंगाल का बकाया नहीं दे रहा है.

दिल्ली पुलिस द्वारा टीएमसी नेताओं के साथ मारपीट के बाद पार्टी महासचिव अभिषेक बनर्जी ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने इसे भारतीय लोकतंत्र के लिए 'काला दिन' बताया. दरअसल, मंगलवार को अभिषेक बनर्जी ने मनरेगा फंड जारी करने की मांग को लेकर कृषि भवन पर विरोध प्रदर्शन कर रहे थे. उन्होंने महिलाओं और संसद सदस्यों के साथ दिल्ली पुलिस द्वारा की गई बदसलूकी को गलत बताया.

अभिषेक बनर्जी ने कहा, "उन्होंने टीएमसी के 50 नेताओं को रोकने के लिए करीब 5,000 से 10,000 पुलिस कर्मियों, आरएएफ और अन्य बलों को भेजा था. आज यहां सुरक्षाकर्मियों की संख्या को देखकर ऐसा लगता है कि जैसे यहां भारत-चीन युद्ध हो रहा हो."

अभिषेक बनर्जी ने 'राजभवन अभियान' का किया आह्वान 

टीएमसी महासचिव अभिषेक बनर्जी ने कहा कि ये ताकतें टीएमसी को नहीं रोक सकती है. उन्होंने कहा, "भारतीय लोकतंत्र के लिए काला दिन" और अत्याचारों के खिलाफ पांच अक्टूबर को कोलकाता में 'राजभवन अभियान' अभियान का आह्वान किया. आने वाले समय में जनता जवाब देगी और जो लोग सोचते हैं कि ये ताकतें टीएमसी को रोक देंगी, वे गलत हैं. हम मजबूत बनेंगे. यहां तक ​​कि अंग्रेजों ने भी हमारे साथ ऐसा व्यवहार नहीं किया, जैसा मोदी जी और दिल्ली पुलिस ने आज किया है."

महुआ मोइत्रा केंद्र पर लगाए आरोप

टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने केंद्र पर राज्य का बकाया नहीं देने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा, "केंद्र राज्य से कर संग्रह कर रहा है, लेकिन बंगाल का नहीं दे रहा है. हम यहां भीख मांगने नहीं आये हैं, बल्कि अपने अधिकार मांगने आये हैं. ममता बनर्जी केवल बंगाल के लिए नहीं, बल्कि पूरे देश के लिए लड़ रही हैं."

calender
04 October 2023, 06:52 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो