स्कूलों को बम की धमकी देने वाले मामले में दिल्ली पुलिस को बड़ी सफलता, 12वीं के छात्र को पकड़ा, एग्जाम देने से था परेशान

दिल्ली में लगातार स्कूलों को धमकी भरे मेल मिल रहे थे, जिसकी वजह से स्कूलों में अफरा-तफरी का माहौल था. आनन-फानन में स्कूलों को कई बार खाली कराया गया और तलाशी ली गई.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

पिछले साल दिसंबर में एक के बाद एक दिल्ली-एनसीआर के कई स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी. अब दिल्ली पुलिस को इस मामले में बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने इमेल्स के जरिए बम की धमकी देने वाले मामले में 12वीं के एक छात्र को पकड़ा है. नाबालिग छात्र 6 बार मेल भेज चुका है. हर बार छात्र ने अपने स्कूल के अलावा कई और स्कूलों को भी धमकी भरा मेल भेजा. छात्र ने एक बार में 23 स्कूलों को मेल भेजा था. किसी को शक ना हो इसीलिए उसने दूसरे स्कूलों को भी मेल के सीसी में रखा. छात्र स्कूल में एग्जाम नहीं देना चाहता था इसलिए उसने ये मेल्स भेजे.

एग्जाम के डर से भेजे धमकी वाले मेल

दिल्ली में लगातार स्कूलों को धमकी भरे मेल मिल रहे थे, जिसकी वजह से स्कूलों में अफरा-तफरी का माहौल था. आनन-फानन में स्कूलों को कई बार खाली कराया गया और तलाशी ली गई. इस मामले को पुलिस सुलझाने में लगी थी. जिसमें पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. दिल्ली पुलिस ने बताया कि ये छात्र स्कूल एग्जाम को लेकर परेशान था और वो चाहता था कि उसके स्कूल में छुट्टी हो और उसे एग्जाम ना देना पड़ा.

लगातार मिल रही थी बम की धमकियां

दिसंबर में ही दिल्ली के 40 से ज्यादा स्कूलों को एक ईमेल मिला था जिसमें बम ब्‍लास्‍ट करने की धमकी दी गई है. ये ईमेल 8 दिसम्बर को रात करीब 11:38 बजे आया. ईमेल में कहा गया कि स्कूलों के कैंपस में बम प्लांट कर दिए गए हैं. अगर ये बम फटे, तो बड़ा नुकसान होगा. दिल्ली पुलिस आईपी एड्रेस और मेल भेजने वाले की जांच में जुटी. इसके बाद पता चला कि ये जानकारी पूरी तरह से गलत थी. जांच के बाद पुलिस को कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है. इसके बाद मेल को हॉक्स करार दिया गया.

calender
10 January 2025, 09:54 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो