रश्मिका मंदाना के डीपफेक वीडियो मामले में दिल्ली पुलिस ने दर्ज की FIR

Rashmika Mandanna: बॉलीवुड एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना के डीपफेक वीडियो केस में दिल्ली पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है.

Saurabh Dwivedi
Saurabh Dwivedi

Rashmika mandana: बॉलीवुड एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना के डीपफेक वीडियो केस में दिल्ली पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली पुलिस ने कहा, अभिनेत्री के डीपफेक एआई-जनरेटेड वीडियो के संबंध में आईपीसी, 1860 की धारा 465 और 469 और आईटी अधिनियम 2000 की धारा 66सी और 66ई के तहत पीएस स्पेशल सेल, दिल्ली पुलिस में एक एफआईआर दर्ज की गई है और एक जांच की जा रही है.

बता दें कि इससे पहले दिल्ली महिला आयोग ने रश्मिका मंदाना के डीपफेक वीडियो पर संज्ञान लिया था. आयोग ने शुक्रवार (10 नवंबर) को मामले पर दिल्ली पुलिस को एक नोटिस भी भेजा था. दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने कहा था कि वीडियो में मंदाना की तस्वीर के साथ छेड़छाड़ की गई है.

स्वाति मालीवाल ने अपने आधिकारिक X हैंडल से एक पोस्ट में कहा था, ''ऐक्ट्रस रश्मिका मंदाना की AI Generated Deep Fake वीडियो का संज्ञान लेते हुए दिल्ली महिला आयोग ने दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी किया है. अब तक इस मामले में कोई गिरफ्तार नहीं हुआ है. ये नकली वीडियो बनाने वाले के खिलाफ सख्त कार्यवाही सुनिश्चित होनी चाहिए.''

calender
10 November 2023, 11:36 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो