दिल्ली की हवा लगातार जहरीली, सांस लेने में लोगों को परेशानी, आज सीजन का दिखा पहला कोहरा

Delhi Pollution: दिल्ली में प्रदूषण अभी भी बहुत खराब श्रेणी में बना हुआ है. मौसम विभाग का अनुमान है कि अभी भी दिल्ली की हवा खराब बनी रहेगी. ऐसा कई दिन तक रहेगा. वहीं दिल्ली में पहली बार कोहरा मंगलवार को दिखा. दिल्ली में अभी सुबह और शाम को हल्की ठंड सी लग रही है लेकिन दिन में अभी ठंड का अहसास नहीं हो रहा है.

JBT Desk
JBT Desk

Delhi Pollution: दिल्ली का वायु प्रदूषण मंगलवार को लगातार तीसरे दिन "गंभीर" श्रेणी के करीब रहा. हालांकि समग्र रूप से बहुत खराब श्रेणी में दर्ज किया गया. इस मौसम में पड़े पहले कोहरे की मार के बीच एक्यूआई 373 रहा. चिंताजनक यह कि 13 में से ज्यादातर हॉट स्पॉट पर एक्यूआई 400 पार यानी "गंभीर" श्रेणी में दर्ज किया गया.

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) द्वारा जारी एयर क्वालिटी बुलेटिन के अनुसार मंगलवार को राजधानी का एक्यूआई 373 रहा. एक दिन पहले सोमवार को 381 और रविवार को 382 था. शहर भर के आठ स्टेशनों पर दोपहर एक बजे से वायु प्रदूषण का स्तर "गंभीर" श्रेणी (एक्यूआई 400 से ऊपर) तक पहुंच गया.

इन इलाकों में गंभीर हवा

ये स्थान थे आनंद विहार, अशोक विहार, बवाना, मुंडका, न्यू मोती नगर, जहांगीर पुरी, वजीरपुर और विवेक विहार. मंगलवार को देश में झुंझुनू की वायु गुणवत्ता सर्वाधिक खराब थी, जहां का एक्यूआई 376 था. इसके बाद दूसरे नंबर पर दिल्ली रही.

कोहरे से घटी दृश्यता, 800 मीटर तक रहा स्तर

मंगलवार को शहर में इस सर्दी के मौसम का पहला कोहरा भी देखने को मिला. आंकड़ों के मुताबिक, पिछले साल 2023 में पहला हल्का कोहरा 31 अक्टूबर को दिखाई दिया था, जबकि 2022 में यह 12 अक्टूबर को दिखा था.मौसम विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि हवा की गति, नमी, कम तापमान और प्रदूषक कारक सतह के पास कोहरे के निर्माण में योगदान करते हैं.

6 नवंबर को कितना रहेगा तापमान

मौसम विभाग ने बुधवार को सुबह हल्का कोहरा, रात के समय धुंध और दिन में आसमान साफ रहने का अनुमान लगाया है. अधिकतम- न्यूनतम तापमान क्रमश: 33 और 17 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है.

calender
06 November 2024, 07:42 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो