Weather Update: दिल्ली में बढ़ती गर्मी से लोग बेहाल, राहत के आसार 10 अप्रैल से
दिल्ली में इस समय भीषण गर्मी ने लोगों को बेहाल कर रखा है. तापमान 40 डिग्री के पार पहुंच चुका है और आईएमडी ने लू का अलर्ट जारी किया है. हालांकि 10 अप्रैल से मौसम में बदलाव की उम्मीद है. डॉक्टरों की सलाह है कि इस गर्मी से बचने के लिए ज्यादा पानी पिएं और धूप से बचकर रहें. क्या अगले कुछ दिन राहत मिलेगी या गर्मी का प्रकोप और बढ़ेगा? जानें पूरी खबर में!

Weather Update: दिल्ली में इस समय गर्मी का प्रकोप बहुत तेज़ है. लोग गर्मी और लू से परेशान हैं और तापमान ने रिकॉर्ड तोड़ने की तैयारी की है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने अगले कुछ दिनों के लिए लू का येलो अलर्ट जारी किया है, जिससे राजधानी के लोग अधिक सावधानी बरत रहे हैं.
क्या कहता है मौसम विभाग?
दिल्ली में मंगलवार को तापमान 41 डिग्री सेल्सियस से भी ऊपर पहुंच गया था और सोमवार को तो राजधानी में पहली बार इस सीजन की भीषण गर्मी का सामना करना पड़ा. मौसम विभाग के अनुसार, यह लू बुधवार तक जारी रह सकती है लेकिन गुरुवार से मौसम में बदलाव की उम्मीद है. मौसम विभाग के अनुसार, 11, 12, और 13 अप्रैल के दौरान दिल्ली का अधिकतम तापमान 37 से 39 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा, और इन दिनों के दौरान आंशिक रूप से बादल भी दिखाई दे सकते हैं. मौसम विभाग ने यह भी बताया कि 9 अप्रैल तक कुछ इलाकों में हीटवेव की स्थिति रहेगी.
कब घोषित होती है लू?
लू तब मानी जाती है जब अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर चला जाए, या जब तापमान सामान्य से 4.5 डिग्री से 6.4 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ जाए. दिल्ली के कुछ इलाकों में इस समय लू के आसार हैं.
स्वास्थ्य विशेषज्ञों की सलाह
गर्मी के इस प्रकोप में डॉक्टरों ने लोगों को अलर्ट किया है. वे कहते हैं कि अत्यधिक गर्मी से पसीना ज्यादा आता है, जिससे शरीर में पानी और सॉल्ट की कमी हो जाती है. इससे शरीर में चक्कर आना, मांसपेशियों में कसाव और थकावट जैसी समस्याएं हो सकती हैं. इन समस्याओं से बचने के लिए बच्चों, बुजुर्गों, गर्भवती महिलाओं, और दिल या किडनी की समस्याओं वाले लोगों को विशेष ध्यान रखने की जरूरत है. डॉक्टरों की सलाह है कि लोग इस समय अधिक से अधिक पानी पिएं, और तेज़ धूप में बाहर न निकलें. साथ ही, हल्के और हवादार कपड़े पहनें.
दिल्ली में 3 साल बाद अप्रैल में लू का सामना
दिल्ली का अप्रैल महीना सामान्य तौर पर गर्मी का सामना करता है लेकिन इस बार गर्मी ने महीने के पहले पखवाड़े में ही अपना प्रभाव दिखाना शुरू कर दिया है. पिछली बार ऐसा 2022 में हुआ था, जब 8 अप्रैल को तापमान 41.6 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था.
आने वाले दिनों का मौसम कैसा रहेगा?
मौसम विभाग के अनुसार, बुधवार को तेज़ गर्म हवाएं चल सकती हैं, जो लगभग 23 किमी प्रति घंटे की गति से चलेंगी.गुरुवार से मौसम में कुछ बदलाव हो सकते हैं और आकाश में हल्के बादल दिखाई दे सकते हैं. शुक्रवार को भी कुछ जगहों पर बादल हो सकते हैं. शनिवार को कई इलाकों में तूफान आने की संभावना है और रविवार से फिर से गर्मी बढ़ सकती है. अगले सोमवार को तापमान 40 डिग्री तक पहुंचने की संभावना है और मंगलवार को यह तापमान 44 डिग्री तक जा सकता है.


