दिल्ली बनी गैस चैंबर, GRAP-4 लागू—सांस लेने तक पर लगी पाबंदी!
दिल्ली बनी गैस चैंबर, GRAP-4 लागू—सांस लेने तक पर लगी पाबंदी!
दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण ने हालात को गंभीर बना दिया है. AQI खतरनाक स्तर पर पहुंचने के बाद सरकार ने GRAP-4 लागू कर दिया है, जिससे कई नई पाबंदियां लगाई जा रही हैं. ट्रकों की एंट्री, डीजल वाहनों पर रोक, स्कूल बंद और वर्क फ्रॉम होम जैसे नियम लागू हो सकते हैं. अब लोग सोच में हैं कि क्या इससे प्रदूषण पर लगाम लग पाएगी पूरी जानकारी के लिए खबर पढ़ें!
New Delhi: दिल्ली और एनसीआर में वायु प्रदूषण ने हालात बिगाड़ दिए हैं. प्रदूषण का स्तर इतना बढ़ गया है कि सरकार को GRAP-4 (ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान) लागू करने का कड़ा फैसला लेना पड़ा है. दिल्ली के कई इलाकों में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) खतरनाक स्तर पर पहुंच चुका है. रविवार रात को AQI 462 तक दर्ज किया गया, जो "गंभीर" श्रेणी में आता है. सरकार ने सोमवार से पाबंदियों में और सख्ती करते हुए नए नियम लागू किए हैं ताकि प्रदूषण के बढ़ते खतरे पर काबू पाया जा सके.
GRAP-4 के तहत क्या होंगे बदलाव?
GRAP-4 के लागू होते ही दिल्ली में कई प्रकार की गतिविधियों पर सख्त पाबंदियां लगाई गई हैं. मुख्य तौर पर यह पाबंदियां ट्रांसपोर्ट, स्कूल और सरकारी सेवाओं पर असर डालेंगी.
जरूरी सामान की ढुलाई: केवल आवश्यक वस्तुएं ले जाने वाले CNG और इलेक्ट्रिक ट्रकों को ही दिल्ली में आने की इजाजत होगी. अन्य डीजल और पेट्रोल वाले ट्रकों पर रोक रहेगी.
डीजल वाहन प्रतिबंध: दिल्ली में पंजीकृत डीजल गाड़ियों, जो मध्यम और भारी माल वाहन हैं, उनकी आवाजाही पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा. इसके अलावा दिल्ली के बाहर से आने वाले हल्के कमर्शियल वाहनों पर भी प्रतिबंध रहेगा. केवल CNG, इलेक्ट्रिक, और BS-VI डीजल गाड़ियां ही छूट प्राप्त कर सकेंगी.
स्कूल बंद: प्रदूषण की गंभीर स्थिति को देखते हुए प्राइमरी स्कूल और कक्षा 6 से ऊपर की कक्षाओं को भी बंद करने का आदेश जारी किया गया है. ऑनलाइन क्लासेस पर भी विचार किया जा रहा है ताकि बच्चों की पढ़ाई बाधित न हो.
ऑफिस में वर्क फ्रॉम होम: केंद्र और दिल्ली सरकार अपने कर्मचारियों के लिए वर्क फ्रॉम होम का विकल्प दे सकती हैं. इससे ऑफिस जाने वाले कर्मचारियों की संख्या में कमी आएगी और सड़कों पर वाहनों का दबाव कम होगा.
ऑड-ईवन का नियम: सड़कों पर वाहनों की संख्या घटाने के लिए ऑड-ईवन योजना भी लागू की जा सकती है, जिसके तहत निजी वाहनों की आवाजाही को नियंत्रित किया जाएगा.
पब्लिक के लिए विशेष अपील
सरकार ने लोगों से अपील की है कि जितना हो सके, निजी वाहनों का कम उपयोग करें और पब्लिक ट्रांसपोर्ट का अधिक से अधिक इस्तेमाल करें. इसके अलावा, ज़रूरी न होने पर बाहर जाने से बचने की सलाह दी जा रही है ताकि स्वास्थ्य को होने वाले खतरे से बचा जा सके. प्रदूषण की विकराल समस्या से निपटने के लिए दिल्ली सरकार ने GRAP-4 लागू किया है, जो प्रदूषण नियंत्रण का एक अहम कदम है. हालात को सुधारने के लिए पब्लिक से सहयोग की अपील भी की जा रही है.
First Updated : Sunday, 17 November 2024