दिल्ली-NCR में बदला मौसम, ठिठुरने के लिए अब हो जाएं तैयार: येलो ALERT जारी

Delhi Weather AQI Update: दिल्ली में हाड़ कंपा देने वाली बर्फीली हवाओं का कहर जारी है. बुधवार सुबह राजधानी का न्यूनतम तापमान 4.9 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया, जो सामान्य से पांच डिग्री कम दर्ज किया गया. मौसम विभाग ने ठंड के इस बढ़ते प्रकोप को देखते हुए बृहस्पतिवार के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. अनुमान है कि अगले 24 घंटे में तापमान और गिरकर चार डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है, जिससे ठिठुरन और बढ़ने की संभावना है.

Ritu Sharma
Edited By: Ritu Sharma

Delhi Weather Update Today : राजधानी दिल्ली में इस हफ्ते सर्दी का कहर जारी है. बर्फीली हवाओं के चलते तापमान सामान्य से कई डिग्री नीचे चला गया है. बुधवार सुबह दिल्ली का न्यूनतम तापमान 4.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से पांच डिग्री कम है. मौसम विभाग ने बृहस्पतिवार के लिए येलो अलर्ट जारी करते हुए कहा है कि न्यूनतम तापमान चार डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है.

शीतलहर के कारण बढ़ी ठिठुरन

आपको बता दें कि उत्तर भारत के पहाड़ों में हुई बर्फबारी का असर मैदानी इलाकों में साफ दिख रहा है. दिल्ली में बर्फीली हवाओं की वजह से बुधवार का दिन इस सीजन का सबसे ठंडा रहा. मौसम विभाग ने बताया कि आया नगर में न्यूनतम तापमान 3.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से छह डिग्री कम है. ठंडी हवाओं के चलते दिल्ली में लोगों को काफी ठिठुरन का सामना करना पड़ा.

वहीं स्काईमेट के विशेषज्ञ महेश पलावत के अनुसार, जब न्यूनतम तापमान सामान्य से साढ़े चार डिग्री सेल्सियस या उससे अधिक कम होता है, तो इसे शीतलहर घोषित किया जाता है. बुधवार को दिल्ली का न्यूनतम तापमान इस मानक से काफी नीचे रहा.

गुरुग्राम - सीजन की सबसे ठंडी सुबह

इसके साथ ही आपको बता दें कि दिल्ली से सटे गुरुग्राम में भी सर्दी का प्रकोप चरम पर है. मंगलवार की सुबह सीजन की सबसे ठंडी सुबह रही, जहां न्यूनतम तापमान 7.8 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 20.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. सर्द हवाओं के कारण दिन के तापमान में छह डिग्री तक की गिरावट आई. शाम होते ही ठंड फिर से बढ़ गई, जिससे लोग गरम कपड़ों में नजर आने लगे.

हवा की गुणवत्ता में मामूली सुधार

बताते चले कि जहां एक ओर ठंड बढ़ रही है, वहीं दिल्ली की हवा की गुणवत्ता में मामूली सुधार देखा गया. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार, बुधवार को दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 207 रहा, जो 'खराब' श्रेणी में आता है. स्विस कंपनी आईक्यूएयर के अनुसार, सुबह का AQI 203 था. हालांकि, हवा चलने और साफ आसमान के चलते दिन में प्रदूषण स्तर में सुधार की संभावना जताई गई.

सर्दी और फसलों पर प्रभाव

पश्चिमी विक्षोभ के असर और कश्मीर में बर्फबारी के कारण दिल्ली-एनसीआर में ठंड बढ़ गई है. विशेषज्ञों का मानना ​​है कि यह ठंड रबी की फसलों के लिए फायदेमंद होगी, क्योंकि इससे गेहूं की अच्छी ग्रोथ होगी और सिंचाई की जरूरत कम होगी.

अगले दो दिन और सताएगी सर्दी

वहीं मौसम विभाग के अनुसार, बुधवार और बृहस्पतिवार को शीतलहर का प्रकोप जारी रहेगा. इन दिनों अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है. ठंड बढ़ने के साथ ही बाजारों में गरम कपड़ों की खरीदारी बढ़ गई है.

प्रदूषण का स्तर फिर बढ़ा

इसके अलावा, सर्दी के साथ प्रदूषण का स्तर भी चिंता का विषय बना हुआ है. दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में AQI 200 के पार पहुंच गया. गुरुग्राम में ग्वाल पहाड़ी का AQI 214, सेक्टर 51 का 275 और टेरी ग्राम का 217 दर्ज किया गया. हालांकि, गत सप्ताह यह स्तर 150 से नीचे था. वहीं बताते चले कि शीतलहर के चलते स्वास्थ्य समस्याओं का खतरा बढ़ सकता है. विशेषज्ञों ने लोगों को ठंड से बचने के लिए गर्म कपड़े पहनने और घर से बाहर निकलते समय विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी है.

calender
11 December 2024, 04:54 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो