Delhi Weather Today: देश में अगस्त महीने की शुरुआत होते ही फिर से मानसून ने अपनी रफ्तार पकड़ ली है. देशभर में बारिश शुरू हो हो गई है. दिल्ली से लेकर यूपी, बिहार, राजस्थान, पंजाब, हिमाचल तक झमाझम बारिश देखने को मिल रही है. बुधवार देर रात से जारी बारिश गुरुवार सुबह तक लगातार होती रही.
राजधानी दिल्ली में कई जगहों पर 100 एमएम से ज्यादा बारिश हुई जिसके बाद कई इलाका पूरी तरह से जलमग्न है. आज भी मध्यम बारिश का येलो अलर्ट है. मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में भी बारिश के आसार है तो चलिए जानते हैं आज मौसम का हाल कैसा रहने वाला है.
मौसम विभाग के ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, शुक्रवार को बादल छाए रहेंगे. दिल्ली में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है. अधिकतम तापमान 35 और न्यूनतम 25 डिग्री के आसपास रह सकता है. वहीं 3 से 7 अगस्त तक हल्की बारिश हो सकती है. इस दौरान अधिकतम तापमान 34 से 35 डिग्री और न्यूनतम तापमान 26 से 27 डिग्री तक रह सकती है.
First Updated : Friday, 02 August 2024