Delhi Weather : दिल्ली में आज फिर से होगी बारिश, मौसम विभाग ने दी 3 दिन की चेतावनी

Delhi Weather : देश के विभिन्न हिस्सों में मॉनसून बारिश लगातार जारी है. ऐसे में मौसम विभाग ने 3 दिन तक बारिश होने की चेतावनी दी है.

Shweta Bharti
Edited By: Shweta Bharti

हाइलाइट

  • मौसम विभाग ने दी 3 दिनों तक बारिश होने की चेतावनी.

Delhi Weather : राजधानी दिल्ली में ही नहीं बल्कि कई इलाकों में बारिश थमने का नाम नहीं ले रही है. ऐसे में मौसम विभाग ने 3 दिन तक बारिश होनी की संभावना बताई है. फिलहाल दिल्ली वासी पिछले कुछ दिनों से गर्मी से परेशान थे, लेकिन मंगलवार से मौसम में बदलाव देखा जायेगा. मौसम विभाग का अनुमान है कि दिल्ली में 3 दिनों तक बारिश हो सकती है जिसके चलते बाढ़ आने की भी संभावना रहेगी.

मौसम विभाग ने बताया है कि मंगलवार को बादलों की आवाजाही लगी रहेगी गर्जन वाले बादलों के साथ हल्की से मध्यम श्रेणी की बरसात होने की संभावना है. 

दिल्ली में होगी लगातार 3 दिनों तक बारिश

अधिकतम एंव न्यूनतम तापमान 36 और 27 डिग्री रह सकता है. मौसम विभाग का कहना है की लगातार दिल्ली में 3 दिन तक बारिश देखी जायेगी . इस दौरान अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमषछ 34 एंव 25 डिग्री के करीब पहुंच सकता है.

क्या है ईमेट वेदर के उपाध्यक्ष महेश पलावत का कहना ?

वहीं मॉनसून को ध्यान में रखते हुए स्काईमेट वेदर के उपाध्यक्ष महेश पलावत का कहना है कि मॉनसून की अक्षीय रेखा मध्य भारत से वापस दिल्ली के आसपास आ रही है. इसीलिए मंगलवार से वर्षा का दौर शुरू होगा और फिर 3 दिन तक लगातार देखा जायेगा.

देखी जाएगी कई इलाकों में बारिश

उस दौरान तेज हवाएं भी चल सकती हैं. बारिश से न केवल दिल्ली वासी परेशान हैं बल्कि उत्तर प्रदेश के कई इलाकों व पंजाब और हरियाणा सहित कई इलाकों में बारिश होने की संभावना जताई है. जहां पर बारिश से कई इलाकों में बाढ़ आ चुकी हैं वहीं बारिश होने से लोगों को भी बड़ी राहत मिलती हुई दिख रही है.

calender
25 July 2023, 06:42 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो