Delhi Weather : राजधानी दिल्ली में ही नहीं बल्कि कई इलाकों में बारिश थमने का नाम नहीं ले रही है. ऐसे में मौसम विभाग ने 3 दिन तक बारिश होनी की संभावना बताई है. फिलहाल दिल्ली वासी पिछले कुछ दिनों से गर्मी से परेशान थे, लेकिन मंगलवार से मौसम में बदलाव देखा जायेगा. मौसम विभाग का अनुमान है कि दिल्ली में 3 दिनों तक बारिश हो सकती है जिसके चलते बाढ़ आने की भी संभावना रहेगी.
मौसम विभाग ने बताया है कि मंगलवार को बादलों की आवाजाही लगी रहेगी गर्जन वाले बादलों के साथ हल्की से मध्यम श्रेणी की बरसात होने की संभावना है.
अधिकतम एंव न्यूनतम तापमान 36 और 27 डिग्री रह सकता है. मौसम विभाग का कहना है की लगातार दिल्ली में 3 दिन तक बारिश देखी जायेगी . इस दौरान अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमषछ 34 एंव 25 डिग्री के करीब पहुंच सकता है.
वहीं मॉनसून को ध्यान में रखते हुए स्काईमेट वेदर के उपाध्यक्ष महेश पलावत का कहना है कि मॉनसून की अक्षीय रेखा मध्य भारत से वापस दिल्ली के आसपास आ रही है. इसीलिए मंगलवार से वर्षा का दौर शुरू होगा और फिर 3 दिन तक लगातार देखा जायेगा.
उस दौरान तेज हवाएं भी चल सकती हैं. बारिश से न केवल दिल्ली वासी परेशान हैं बल्कि उत्तर प्रदेश के कई इलाकों व पंजाब और हरियाणा सहित कई इलाकों में बारिश होने की संभावना जताई है. जहां पर बारिश से कई इलाकों में बाढ़ आ चुकी हैं वहीं बारिश होने से लोगों को भी बड़ी राहत मिलती हुई दिख रही है. First Updated : Tuesday, 25 July 2023