Delhi Weather: दिल्ली में रिकॉर्डतोड़ गर्मी, 2022 के बाद दर्ज किया गया सबसे गर्म मार्च

Delhi Weather: दिल्ली में मार्च की गर्मी ने नया रिकॉर्ड बनाया है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, बुधवार 2022 के बाद इस महीने का सबसे गर्म दिन रहा. राष्ट्रीय राजधानी में बुधवार को अधिकतम तापमान 38.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

Delhi Weather: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में गर्मी ने नए रिकॉर्ड कायम कर दिए हैं. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक, बुधवार को दिल्ली में अधिकतम तापमान 38.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. ये सामान्य से 7.4 डिग्री अधिक रहा. यह 2022 के बाद मार्च का सबसे गर्म दिन था. मंगलवार को भी तापमान 37.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था, जो महीने का सबसे गर्म दिन माना जा रहा था, लेकिन बुधवार को यह रिकॉर्ड टूट गया.

बुधवार को रिज वेधशाला ने अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया, जो सामान्य से 6.3 डिग्री अधिक रहा. दिनभर आर्द्रता का स्तर 19 प्रतिशत से 52 प्रतिशत के बीच बना रहा, जबकि न्यूनतम तापमान 17.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. आईएमडी ने गुरुवार को तेज हवाएं चलने का अनुमान जताया है. इस दौरान अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है.

वायु गुणवत्ता अभी भी 'खराब'

भीषण गर्मी के बावजूद दिल्ली की वायु गुणवत्ता में कोई खास सुधार नहीं देखा गया है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार, बुधवार शाम 4 बजे दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 231 दर्ज किया गया, जो 'खराब' श्रेणी में आता है. वायु गुणवत्ता प्रारंभिक चेतावनी प्रणाली ने अगले दो दिनों में वायु गुणवत्ता स्तर ‘मध्यम’ रहने का अनुमान जताया है.

NCR के शहरों में प्रदूषण का स्तर अलग-अलग

हालांकि, एनसीआर के शहरों में प्रदूषण का स्तर अलग-अलग रहा. हरियाणा के फरीदाबाद में चार मौसम केंद्रों से प्राप्त रीडिंग के आधार पर AQI 78 (संतोषजनक) दर्ज किया गया. नोएडा और ग्रेटर नोएडा) में AQI 'मध्यम'(154 और 186)  रहा. गुरुग्राम में AQI 263 (खराब) और गाजियाबाद में 312 (बहुत खराब) रहा.

calender
27 March 2025, 07:33 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो