Delhi weather Today: दिल्ली में मौसम विभाग ने भारी बारिश होने का किया अलर्ट जारी, लोगों को मिली गर्मी से राहत
Delhi weather Today: दिल्ली NCR में आज सुबह से ही काले बादल छाए हुए थे, जिसके बाद दिल्ली के कई इलाकों में आज झमाझम बारिश होने लगी, पिछले कुछ दिनों से तापमान में काफी बढ़ोतरी देखी गई जिसके बाद लोगों को अब गर्मी से राहत मिली है.
हाइलाइट
- दिल्ली NCR में आज सुबह से ही काले बादल छाए हुए थे, जिसके बाद दिल्ली के कई इलाकों में आज झमाझम बारिश होने लगी,
Delhi weather Today: शुक्रवार की सुबह मौसम काफी सुहावना देखा गया. जिसके बाद अब दिल्ली समेत कई इलाकों में बारिश हो रही है. पिछले कुछ दिनों से दिल्ली के लोग गर्मी को झेल रहे थे लेकिन आज मौसम में बदलाव देखा गया. जिससे लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिलती हुई नजर आ रही है. इसके साथ ही मौसम विभाग ने चेतावनी दी कि शुक्रवार यानी की आज पूरे दिन भर बादल ऐसे ही छाएं रहेंगे साथ ही बारिश का भी अनुमान लगाया गया है.
काली घटा के साथ होगी आज पूरे दिन बारिश
इससे पहले गुरुवार को मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया था और इलाके में हल्की से मध्यम बारिश होने का अनुमान जारी किया था. लेकिन आज पूरे दिन काली घटा के साथ झमाझम बारिश होती रहेगी. इसके अलावा तेज हवाएं चलने की संभावना है. गुरुवार को दिल्ली का एयरक्वालिटी इंडेक्स 75 रहा. मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले 2 दिनों के बीच भ वायु गुणवत्ता का स्तर इसी के आसपास बना रहेगा.
40 किमी/ घंटे की रफ्तार से चलेगी हवा
मौसम विभाग ने बताया है कि राजधानी दिल्ली के कई स्थानों और आसपास के इलाकों में 40 किमी/ घंटे तक की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना है. इसके साथ ही उत्तर प्रदेश, राजस्थान और हरियाणा में इस तरह की स्थिति बनी रहेगी.
5 अगस्त तक बारिश का अलर्ट जारी
मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में पूर्वी राजस्थान के कुछ हिस्सों बारिश देखी जायेगी. इससे पहले 3 अगस्त को भी कई इलाकों में हल्की बारिश देखी गई थी. लेकिन 4 और 5 अगस्त को पूर्वी राजस्थान में हल्की बारिश देखी जायेगी. इसके अलावा कोटा, जयपुर में भी हल्की बारिश देखी जा सकती है.