Delhi Weather Today: लगातार बढ़ रही गर्मी के बीच दिल्ली-एनसीआर में आज यानी मंगलवार सुबह 6 बजे से आसमान में धूल ही धूल दिखाई दे रहा है। वातावरण ने आज धूल की चादर ओढ़ ली है। हालांकि इससे वाहन चालकों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।लेकिन आपको बता दें कि यह धूल है स्मॉग नहीं।
मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली एनसीआर में सुबह 6 बजे से ही धूल भरी तेज हवाएं चल रही हैं। इससे राजधानी दिल्ली में स्थित इंदिरा गांधी इंटरनेशनल हवाई अड्डे पर विजिबिलिटी 1100 मीटर तक कम देखी गई है। वही पिछले 5 दिनों से दिल्ली के अधिकतर क्षेत्रों में तापमान 40 डिग्री से ऊपर तक पहुंच गया है।
बारिश न होने के कारण मिट्टी सूख गई है। हवा तेज होने के कारण वातावरण में धूल उड़ रही है। आज वातावरण में धूल की सघनता बहुत ज्यादा बढ़ गई है। दिल्लीएनसीआर में सुबह 4 बजे पीएम 10 की सघनता 140 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर थी जो सुबह 8 बजे बढ़कर 775 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर हो गई। वातावरण का ये हाल रात में तेज हवाएं चलने के कारण हुई है, हालांकि ये धूल जल्द ही साफ हो जाएगी। मौसम विभाग के अनुसार बढ़ते तापमान के बीच आज हल्की बारिश होने की संभावना है।
चिल्लाती धूप के कारण गर्मी हद से ज्यादा बढ़ रही है। इस बीच दिल्ली के कई इलाकों में सोमवार को अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस के पार चला गया है। दिन भर तेज धूप रहने के चलते लोगों को तपिश भरी गर्मी का सामना करना पड़ रहा है।
मौसमविभाग के अनुमान के अनुसार आज यानी मंगलवार को बादल छाए रहेंगे, वही तेज हवाओं केसाथ कुछ स्थानों पर हल्की बारिश भी हो सकती है। First Updated : Tuesday, 16 May 2023