Weather Update: दिल्ली में सर्दी का लंबा होगा इंतजार, राजधानी का चढ़ेगा पारा, जानिए मौसम का हाल

Weather Update: दिल्ली में अक्टूबर का आधा महीना बीतने के बाद भी मौसम में किसी तरह का खास बदलाव नहीं नजर आ रहा है. मौसम विभाग के मुताबिक, आने वाले कुछ दिनों में दिल्ली में गर्मी बढ़ सकती है.

Shabnaz Khanam
Edited By: Shabnaz Khanam

ौौWeather Update:अक्टूबर का आधा महीना बीतने को है लेकिन एसी पंखे और कूलर वैसे ही चल रहे हैं जैसे मई-जून में चलते थे. दिन के समय जब सूरज तेज़ चमक रहा होता है तो व्यक्ति को बहुत पसीना आता है. लेकिन रात में हल्की ठंड भी महसूस हो रही है. जिसकी वजह से सर्दी जुकाम की समस्या सामने आ रही है. अब तक महीने के सभी दिनों में अधिकतम तापमान सामान्य से ऊपर दर्ज किया गया है. लगभग हर दिन यह सामान्य से दो या तीन डिग्री अधिक रहा है.

मौसम विभाग के मुताबिक, इस सप्ताह स्थिति कमोबेश ऐसी ही रहेगी, हालांकि अगले सप्ताह तापमान में गिरावट शुरू हो जायेगी और ठंडक का एहसास भी होने लगेगा.

झारखंड में कैसा रहेगा मौसम  

झारखंड में आज भी बारिश की संभावना नहीं है. आज पूरे प्रदेश में कहीं भी भारी बारिश का अनुमान नहीं है. वहीं, मौसम विभाग ने गर्मी और वज्रपात को लेकर कोई चेतावनी जारी नहीं की है. झारखंड की राजधानी रांची में आज आसमान पूरी तरह साफ रहने की संभावना है. 

जम्मू-कश्मीर में सर्दी 

जम्मू-कश्मीर में ठंड का एहसास शुरू हो गया है. पहाड़ी इलाकों में सर्दी लगभग आ चुकी है. कल ही मध्य कश्मीर के गांदरबल जिले के जोजिला के ऊपरी इलाकों में बर्फबारी देखी गई. जिसके चलते पूरा पहाड़ सफेद बर्फ की चादर से ढक गया. जबकि मैदानी इलाकों में हल्की बारिश देखने को मिली. बारिश के बाद तापमान में गिरावट आई है.

पंजाब में हल्की ठंड

पंजाब में मौसम में बदलाव जारी है. मौसम विभाग के मुताबिक, आज आसमान साफ ​​रहने का अनुमान है. न्यूनतम तापमान 21 और अधिकतम तापमान 31.8 रहेगा. राज्य में सुबह और रात का तापमान थोड़ा ठंडा रहता है.  दिन में चिलचिलाती धूप से लोग अभी भी परेशान कर रही है.  

कहां पर होगी बारिश?

आईएमडी के मुताबिक, अगले दो दिनों के दौरान दक्षिण आंतरिक कर्नाटक, तमिलनाडु और केरल में हल्की बारिश हो सकती है. इसके बाद बारिश में कमी आएगी. इस बीच, कुछ और राज्यों से दक्षिण-पश्चिम मानसून की वापसी होगी. बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों, गंगीय पश्चिम बंगाल के कुछ हिस्सों और ओडिशा से मॉनसून की वापसी हो सकती है. 

calender
12 October 2023, 09:36 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो