दिल्ली में ठंड, कोहरा और प्रदूषण का ट्रिपल अटैक, विजिबिलिटी शून्य तक गिरी

Delhi Weather Update: IMD के अनुसार रविवार को घना कोहरा छाए रहने की संभावना है. अधिकतम और न्यूनतम तापमान में गिरावट आएगी. वहीं सोमवार को दिल्ली में हल्की बूंदाबांदी हो सकती है.

calender

Delhi Weather Update Today: दिल्ली में इस समय ठंड, घना कोहरा और प्रदूषण का ट्रिपल अटैक जारी है. शनिवार को पालम में रिकॉर्ड 9 घंटे तक विजिबिलिटी शून्य रही, जबकि सफदरजंग में भी 8 घंटे तक कोहरे का असर बना रहा. रविवार को भी मौसम विभाग (IMD) ने घने कोहरे और तापमान गिरावट का अनुमान लगाया है.

ठंड और कोहरे का असर

आपको बता दें कि शनिवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान 20 डिग्री और न्यूनतम 7.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग के अनुसार, रविवार को घने कोहरे और ठंड का असर जारी रहेगा. न्यूनतम तापमान 10 डिग्री और अधिकतम 18 डिग्री सेल्सियस तक रहने का अनुमान है। सोमवार को हल्की बूंदाबांदी की संभावना भी जताई गई है.

फ्लाइट्स और ट्रेनों पर असर

वहीं आपको बता दें कि घने कोहरे के कारण दिल्ली एयरपोर्ट पर 400 से अधिक उड़ानों में देरी हुई, जबकि 15 उड़ानों का मार्ग परिवर्तित करना पड़ा. वहीं, उत्तर रेलवे के अनुसार, शनिवार को 81 ट्रेनें देरी से चलीं.

वायु गुणवत्ता बेहद खराब

दिल्ली में वायु गुणवत्ता लगातार 'बहुत खराब' श्रेणी में बनी हुई है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार, शनिवार को दिल्ली का औसत AQI 378 दर्ज किया गया. AQI स्केल के अनुसार, 301 से 400 के बीच 'बहुत खराब' और 401 से 500 के बीच 'गंभीर' श्रेणी में आता है.

कब मिलेगी राहत?

वहीं मौसम विभाग के मुताबिक, 6 जनवरी को हल्की बारिश और तेज हवाओं के कारण प्रदूषण और कोहरे में कुछ कमी आ सकती है. 7 से 10 जनवरी तक स्मॉग और मध्यम कोहरे का अनुमान है, जबकि तापमान 5-9 डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है.

सुरक्षा और सलाह

  • कोहरे में वाहन चलाते समय लो बीम लाइट का उपयोग करें.
  • मास्क पहनें, खासकर प्रदूषण के बढ़ते स्तर को देखते हुए.
  • सुबह और देर रात यात्रा से बचें.
First Updated : Sunday, 05 January 2025