दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के सरकारी बंगले को लेकर चल रहे विवाद के बीच एनसीपी प्रमुख शरद पवार का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि वो सिर्फ ये जानते हैं कि दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ईमानदार मुख्यमंत्री हैं। इससे पहले आम आदमी पार्टी ने आरोप लगाया था कि देश के बड़े मुद्दों से ध्यान हटाने के लिए अरविंद केजरीवाल के घर को लेकर चर्चा की जा रही है। 
बीजेपी ने सीएम केजरीवाल को उनके सरकारी आवास के रिनोवेशन का मुद्दा उठाते हुए उन्हें घेरने की कोशिश की है। बीजेपी ने दावा किया कि शहर के सिविल लाइंस इलाके स्थित सीएम अरविंद केजरीवाल के सरकारी आवास के सौंदर्यीकरण पर करोड़ों रुपये खर्च किए गए और नैतिक आधार पर उनके इस्तीफे की मांग की है। बीजेपी के इन आरोपों पर आप नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा कि लोगों का ध्यान असल मुद्दों से भटकाने के लिए विवाद खड़ा किया गया है। उन्होंने कहा कि खुद को फकीर कहने वाले प्रधानमंत्री 500 करोड़ रुपये से अपने लिए घर बनवा रहे हैं, जिस घर में वह अभी रह रहे हैं, उसके जीर्णोद्धार पर 90 करोड़ रुपये खर्च किए गए। वही आप नेता और राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने कहा कि मुख्यमंत्री आवास 75-80 साल पहले 1942 में बनाया गया था। उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार के लोक निर्माण विभाग ने ऑडिट के बाद इसके जीर्णोद्धार की सिफारिश की थी।