'चाहता तो मैं भी अपने लिए शीशमहल बनवा सकता था', पीएम मोदी ने अरविंद केजरीवाल पर ली चुटकी
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी के चुनावी अभियान की शुरुआत करते हुए नरेंद्र मोदी ने कहा, साल 2025 भारत के विकास के लिए अनेक नई संभावनाएं लेकर आ रहा है. दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी आर्थिक ताकत बनने की ओर हमारी यात्रा इस वर्ष और तेज होने वाली है.
दिल्ली में अगले महीने विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज यानी 3 जनवरी से बीजेपी के इलेक्शन कैंपेन की शुरुआत कर दी है. इस दौरान उन्होंने साल 2025 को नए संभावाओं वाला साल बताया. पीएम मोदी ने कहा, "साल 2025 भारत के विकास के लिए अनेक नई संभावनाएं लेकर आ रहा है. दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी आर्थिक ताकत बनने की ओर हमारी यात्रा इस वर्ष और तेज होने वाली है. आज भारत, दुनिया में राजनीतिक और आर्थिक स्थिरता का प्रतीक बना है, 2025 में भारत की ये भूमिका और सशक्त होगी."
पीएम मोदी ने बिना नाम लिए दिल्ली सरकार के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और आप सरकार पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि मैंने आज तक अपने लिए कोई घर नहीं बनाया… मैं भी चाहता तो अपने लिए शीश महल बना सकता था लेकिन हमारे लिए गरीबों को घर देना पहली प्राथमिकता है.देश भलीभांति जानता है कि मोदी ने कभी अपने लिए घर नहीं बनाया, लेकिन बीते 10 वर्षों में 4 करोड़ से अधिक लोगों का सपना पूरा किया है. मैं आप सभी की खुशियों में आपके उत्सव का हिस्सा बनने ही आज यहां आया हूं. उन्होंने कहा- दिल्ली पर आपदा टूट पड़ी है, दिल्ली सरकार ने दिल्ली वालों को आयुष्मान योजना से भी नहीं जोड़ा.
इमरजेंसी के दौरान अशोक विहार में रहता था: पीएम मोदी
पीएम मोदी ने आगे कहा कि जब आपातकाल का समय था. देश इंदिरा गांधी के तानाशाही रवैये के खिलाफ लड़ाई लड़ रहा था. उस समय मेरे जैसे बहुत साथी, अंडरग्राउंड मूवमेंट का हिस्सा थे. उस समय अशोक विहार मेरा रहने का स्थान हुआ करता था. इसलिए आज अशोक विहार में आते ही बहुत सारी पुराने यादा ताजा होना बहुत स्वाभाविक है. उन्होंने आगे कहा कि कुछ देर पहले जब कुछ लाभार्थियों से बात हुई तो मैं यही एहसास उनके भीतर देख रहा था, मैं नया उत्साह, नई उर्जा अनुभव कर रहा था. कुछ बालक-बालिकाओं से भी मिलने का मौका मिला. ऐसा लग रहा था कि वह स्वाभिमान अपार्टमेंट की ऊंचाई जो है ना, उससे ऊपर भी उनके सपने मैं देख रहा था. इन घरों के मालिक भले ही दिल्ली के अलग-अलग लोग हों, लेकिन ये सब के सब मेरे परिवार के ही सदस्य हैं.
वीर सावरकर के नाम पर बन रहा नया कॉलेज
पीएम मोदी ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के अगले चरण में शहरी गरीबों के लिए 1 करोड़ नए घर बनने वाले हैं. इन घरों के लिए केंद्र की भाजपा सरकार ही मदद देने वाली है. साल में जिनकी आय 9 लाख रुपये से कम है, उन परिवारों को इस योजना का विशेष फायदा होगा. केंद्र सरकार मिडिल क्लास परिवारों को घर का सपना पूरा करने के लिए होम लोन के ब्याज में बहुत बड़ी छूट दे रही है. वह पैसे सरकार दे रही है. वहीं नजफगढ़ में वीर सावरकर जी के नाम पर नया कॉलेज बनने जा रहे है. उन्होंने कहा कि दिल्ली में जो लोग राज्य सरकार में पिछले 10 साल से उन्होंने यहां कि स्कूली शिक्षा व्यवस्था को बहुत नुकसान पहुंचाया है. हालात ये है कि समग्र शिक्षा अभियान के तहत जो पैसे भारत सरकार ने दिए ये दिल्ली में ऐसी सरकार बैठी है जिसको दिल्ली के बच्चों के भविष्य की परवाह नहीं है. भारत सरकार द्वारा दिए गए पैसे के आधे पैसे को भी ये पढ़ाई के लिए खर्च नहीं कर पाए.
अन्ना हजारे को आगे करके लोगों को लूटा
प्रधानमंत्री मोदी ने दिल्ली की आप सरकार पर हमला करते हुए कहा कि बीते 10 सालों से दिल्ली एक बड़ी आपदा से घिरी है. अन्ना हजारे जी को सामने करके कुछ कट्टर बेईमान लोगों ने दिल्ली को आपदा में धकेल दिया. दिल्ली देश की राजधानी है लेकिन यहां शराब के ठेकों में घोटाला, बच्चों के स्कूल में घोटाला, गरीबों के इलाज में घोटाला, भर्तियों के नाम पर घोटाला किए गए. उन्होंने कहा कि जो लोग दिल्ली के विकास की बात करते थे, वे तो आपदा बनकर दिल्ली पर टूट पड़े.