Pakistan Zindabad slogans: दिल्ली से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. दरअसल रोहिणी के पास अवंतिका इलाके में घर की दीवार पर जब लोगों की नजर पड़ी तो अफरा तफरी का माहौल बन गया. यहां एक युवक ने अपने घर की ही दीवारों पर पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लिख डाले. इतना ही नहीं युवक ने अपने घर पर पाकिस्तान लॉन्ग लिव और जिंदाबाद लिख दिया. ये देख आसपास के लोगों ने उसे ऐसा करने से मना किया तो वह उनसे बहस भी करने लगा.
इस घटना को देखने के लिए शख्स के घर के बाहर लोगों की भीड़ जुट गई. इस बात की सूचना किसी ने पुलिस को दे दी. मौके पर पुलिस ने पहुंचकर युवक को हिरासत में ले लिया और उसे थाने ले गई है. पुलिस अधिकारियों के अनुसार युवक मानसिक रूप से बीमार लग रहा है. उसके परिजनों से पूछताछ कर मामले की जांच की जा रही है.साथ ही आसपास के लोगों से बयान लेकर मामले की आगे की जांच की जा रही है.
इस घटना के बाद मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिए गए हैं. इलाके में सभी धर्मों के लोगों को शांति बनाए रखने की अपील की जा रही है. पुलिस के अनुसार घटनास्थल पर हालत शांत हैं, लिखे गए नारे मिटाए जा रहे हैं. बताया जा रहा है कि आरोपी शख्स की तबीयत ठीक नहीं है, जिसके चलते उसने ऐसा किया है. फिलहाल मामले की तफ्तीश की जा रही है. खुफिया एजेंसी भी इस मामले में नजर बनाए हुए है.
वहीं, अब इस मामले में पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है. साथ ही उसका पुराना आपराधिक रिकॉर्ड खंगाला जा रहा है. पुलिस इस बात को जानने की कोशिश कर रही है कि उसने ऐसा क्यों किया? कहीं उस पर ऐसा करने का किसी ने दबाव तो नहीं बनाया? पुलिस युवक के सोशल मीडिया अकाउंट के बारे में भी पता कर रही है. युवक किन लोगों से मिलता है और उसने बीते कुछ दिनों में किन लोगों से बात की इस बारे में भी पता लगाया जा रहा है.
First Updated : Monday, 05 August 2024