बुधवार को दिल्ली-एनसीआर के करीब 100 स्कूलों में बम रखने की ईमेल से धमकी मिली. इससे कई स्कूलों में अफरा-तफरी का माहौल हो गया. अभिभावकों में दहशत का माहौल है और पुलिस विभाग भी सकते में है. कई स्कूलों में छुट्टी की घोषणा कर दी गई. पुलिस टीमें तुरंत उन स्कूलों में पहुंचीं जहां धमकी भरा मेल मिला था. हालांकि, कुछ भी आपत्तिजनक नहीं मिला है. इस घटना को देखते हुए दिल्ली सरकार ने स्कूलों के लिए एडवाइजरी जारी की है.
स्कूल प्रशासन,प्रशासकों,सरकारी स्कूलों के प्रमुखों को स्कूल समय से पहले, उसके दौरान या बाद में अपनी आधिकारिक ईमेल आईडी और संदेशों की जांच करनी चाहिए.
यदि आपको कोई संदिग्ध वस्तु या सामग्री दिखे तो तुरंत संबंधित जिला शिक्षा अधिकारी और दिल्ली पुलिस को सूचित करें.
छात्रों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए, स्कूल प्रशासकों को तुरंत परिवार के सदस्यों और संबंधित कानून प्रवर्तन एजेंसियों से संपर्क करना चाहिए.
दिल्ली पुलिस के मुताबिक, बुधवार को स्कूलों में बम की धमकी से जुड़ी 143 कॉल आईं. हालांकि, इस बात की कोई जानकारी नहीं है कि गाजियाबाद और नोएडा के स्कूलों को धमकी से जुड़ी कितनी कॉल पुलिस तक पहुंचीं. नोएडा पुलिस ने कहा है कि सूचना मिलने के बाद सभी स्कूलों में डॉग स्क्वायड और बम निरोधक दस्ता भेजा गया और चेकिंग की गई. स्कूलों में कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली. अफवाहों पर ध्यान न दें.
दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने कहा कि स्कूलों में बम रखे जाने की धमकी मिलते ही पुलिस को मौके पर भेजा गया. मैं जनता को आश्वस्त करना चाहता हूं कि दिल्ली पुलिस पूरी तरह से तैयार है. हमारा प्रयास रहेगा कि कोई अप्रिय घटना न हो. अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा.
दिल्ली पुलिस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट किया है. इसमें कहा गया कि दिल्ली के कुछ स्कूलों में बम की धमकी वाले ई-मेल मिले हैं. पुलिस ने सभी स्कूलों की गहनता से जांच की. कुछ भी आपत्तिजनक नहीं मिला है. ऐसा लग रहा है कि ये अफवाह है. लोगों से आग्रह है कि वे घबराएं नहीं और शांत रहें.
First Updated : Wednesday, 01 May 2024